पंजाब में BR अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी, दिल्ली चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, AAP को घेरा
Delhi Election 2025: अमृतसर में गणतंत्र दिवस पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा गया. कांग्रेस ने इस पर AAP सरकार की निंदा की है और इसे दिल्ली चुनाव में बड़ा मुद्दा भी बना सकती है.

Amritsar BR Ambedkar Statue: पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस पर कुछ युवकों ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े मारकर खंडित कर दिया. अमृतसर के टाउन हॉल में हुई इस वारदात पर दिल्ली कांग्रेस अध्यत्र देवेंद्र यादव ने पंजाब कि भगवंत मान सरकार पर नाराजगी जताई है.
देवेंद्र यादव ने कहा, "अमृतसर में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की जाती है और प्रशासन नदारद नज़र आता है. आम आदमी पार्टी की सरकार में दलित और अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस करते हैं."
दिल्ली चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगी पंजाब की घटना
वहीं, सूत्रों की मानें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पंजाब में हुई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाने वाली है. पार्टी ने पहले से ही आखिरी चरण में दलित और मुस्लिम वोटर्स को साधने की रणनीति बनाई थी. ऐसे में पंजाब में बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति के साथ हुई बेअदबी के मामले को लेकर कांग्रेस के पास आम आदमी पार्टी को घेरने का बड़ा मौका हाथ लगा है.
दिल्ली में कचरे पर राजनीति
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में AAP सरकार की लापरवाही ने लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है. कूड़े के पहाड़ जिंदगी पर भारी पड़ रहे हैं. कांग्रेस सरकार आते ही कचरे के पहाड़ का निस्तारण पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी.
पंजाब सरकार और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया
अमृतसर में हुई इस घटना को लेकर एआईजी जगजीत सिंह वालिया के ने जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा केस दर्ज कर लिया गया है. इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. हालांकि, इस कृत्य के पीछे का मकसद अब तक पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें: AAP Manifesto: दिल्ली चुनाव के लिए AAP के मेनिफेस्टो में किए जा सकते हैं ये बड़े वादे, अरविंद केजरीवाल करेंगे ऐलान
Source: IOCL





















