एक्सप्लोरर
दिल्ली में आपसी क्लेश में पहली पत्नी ने ली दूसरी की जान, ऐसा हुआ खौफनाक हादसे का खुलासा
Delhi News: दिल्ली के जामिया नगर में महिला ने सौतन की चाकू मारकर हत्या की. आरोपी अफसरी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करी. मगर सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली में महिला ने सौतन की चाकू मारकर की हत्या
Source : ABPLIVE AI
Delhi Crime News: सौतन ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक महिला की घर के भीतर चाकू मारकर सनसनीखेज हत्या का मामला समाने आया है. इस मामले में मृत महिला की पहचान, नसबू खातून (30) के रूप में हुई है. आरोपी महिला अफसरी खातून मृत महिला की सौतन यानी उसके पति अंसार खान की दूसरी पत्नी थी.
आरोपी महिला ने चाकू से वार कर नसबू खातून की जान ले ली और फिर पुलिस को बुला कर घर मे चोरों के घुसने की कहानी गढ़ी, लेकिन वह पुलिस को बरगला न सकी और पुलिस ने हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया.
DCP रवि कुमार सिंह के मुताबिक, अफसरी खातून अपने 3 बच्चों और नसबू खातून के साथ जामिया के बाटला हाउस इलाके में रहती थी. अफसरी और नसबू के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. रविवार की रात भी उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर अफसरी ने गुस्से में उस पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली.
आरोपी की कहानी पर पुलिस को नहीं हुआ यकीन
DCP ने बताया कि, सोमवार (2 जून) को तड़के अफसरी ने PCR कॉल कर पुलिस को घर मे चोरों के घुसने और विरोध करने पर नसबू को चोरों से चाकू से मारे जाने की बात बताई. लेकिन आसपास के CCTV फूटेजों की जांच में किसी के भी घर मे चोरों के घुसने का प्रमाण नहीं मिला. जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने अफसरी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी का खुलासा किया.
अफसरी ने बताया कि, रविवार की रात उंसके और नसबू के बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर उसने अपने तीनों बच्चों (14, 13 और 6 साल) के सामने नसबू को चाकू मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अफसरी के खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में जुट गई.
झूठ बोलकर किया था दूसरा निकाह
पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि, अफसरी का पति असरार खान सऊदी अरब में काम करता है. सऊदी जाने से पहले वह हैदराबाद में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात नसबू से हुई थी. उसने खुद के शादीशुदा होने की बात छुपाकर 2 साल पहले नसबू से निकाह किया था. 10 महीने पहले वह नसबू को दिल्ली लेकर आया था तब नसबू को उंसके पहले से ही शादीशुदा होने का पता चला. जिसके बाद वह उसकी पहली पत्नी अफसरी के साथ रहने लगी थी. लेकिन अक्सर उनके बीच झगड़े हुआ करते थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















