दिल्ली में फिर लौटेगी ठंड! बारिश के भी आसार, IMD ने बताया इस हफ्ते कैसा रहेगा राजधानी का मौसम
Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा और स्मॉग की संभावना है जबकि दोपहर बाद आंशिक बादल छाए सकते हैं. वहीं न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार इजाफा दिख रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है. हालांकि, ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, इस हफ्ते बारिश की संभावना है, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा और स्मॉग की संभावना है जबकि दोपहर बाद आंशिक बादल छा सकते हैं.
वहीं हवाओं की गति दिन के समय महज पांच किमी प्रति घंटे तक रहेगी. वहीं आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 से 31 जनवरी तक बादल के साथ मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. जबकि कल हवा की गति दोपहर के समय 10 से 15 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम 9 से 11 डिग्री सेल्यसिय के आस पास रह सकता है.
फरवरी में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक एक फरवरी को आंशिक बादल रहेंगे. एक दो स्पैल में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. जबकि दो फरवरी को मौसम साफ हो जाएगा. इस दिन अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
कल कितना रहा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 41 से 91 प्रतिशत तक रहा.
AQI ‘बहुत खराब’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार की सुबह छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
Source: IOCL
























