(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Delhi Weather Update: दिल्ली में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम? आया IMD अपडेट
Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी क्षेत्रों से हट चुका है. ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं दिल्ली में बह रही हैं. आज सुबह AQI 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप देखने को मिल रही है, जिससे अचानक गर्मी काफी बढ़ गई है. फिलहाल आज शनिवार (25 जनवरी) को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है. जबकि कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया हुआ है. बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि हवाओं की गति 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. इसके अलावा 27 से 30 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इस दौरान हल्के से मध्यम कोहरा भी रहेगा.
कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी क्षेत्रों से हट चुका है. ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं मैदानी क्षेत्रों और दिल्ली में बह रही हैं. हालांकि, ठंड ज्यादा होने की संभावना नहीं है. निचले स्तरों पर हवाएं मध्यम गति से चलेंगी, जिससे कोहरा फैलने की संभावना कम हो जाएगी. सुबह केवल हल्का कोहरा और कुछ स्थानों पर धुंध रह सकती है. वहीं दिल्ली में कल यानी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 2.3 डिग्री ज्यादा है. इस बीच वायु गुणवत्ता का स्तर मध्यम कैटेगरी में दर्ज किया गया.
AQI ‘खराब’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 222 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
Source: IOCL
























