Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज, बारिश की आशंका बरकरार, जानें IMD का पूर्वानुमान
Today Weather in Delhi: सफदरजंग मानक वेधशाला के अनुसार 24 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार सुहाना रहा. 23 अप्रैल की सुबह न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) 23.2 डिग्री दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक यह औसत सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 40 फीसदी दर्ज किया गया.
आईएमडी के मुताबिक रविवार को हल्की बारिश और 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा, गरज के साथ छींटे पड़ने तथा आंशिक रूप से बादल छाए रहने का भी अनुमान है. रविवाद को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. एक दिन पहले यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
बारिश की आशंका
सफदरजंग मानक वेधशाला के अनुसार 24 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी के भी संकेत हैं. 26 से 29 अप्रैल के बीच तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. इसके अलावा, बादल छाए रहने और गरज के साथ बूंदाबांदी का भी पूर्वानुमान है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विझोभ का असर एक बार फिर समाप्ता होने के करीब है. दिल्ली और आसपास के लोगों को भीषण गर्मी को झेलने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है.
प्रदूषण का स्तर सामान्य
सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार शाम सात बजे के आसपास 146 दर्ज किया गया. यानी प्रदूषण का स्तर औसत रहा. सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को औसत, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बेहद खराब और 401 से 500 के बीच चिंताजनक श्रेणी में दर्ज किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi: सीवर लाईन से जुड़ेंगीं 11 अनाधिकृत कॉलोनियां, 2025 तक होगा यमुना प्रदूषण मुक्त
Source: IOCL





















