दिल्ली के नरेला में सीवर की जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 सफाईकर्मी की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
Delhi News: दिल्ली में सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद सफाईकर्मियों की देखरेख कर रहा सुपरवाइजर अनिल कुमार दोनों को बचाने के लिए सीवर के अंदर गया और बेहोश हो गया.

Delhi Latest News: दिल्ली के नरेला में शुक्रवार (21 फरवरी) को सीवर की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस में सांस लेने से 2 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पॉकेट-6 में स्थित मनसा देवी अपार्टमेंट के पास शुक्रवार दोपहर बाद 12:15 से 12:30 बजे के बीच यह हादसा हुआ था.
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि विजय मोची (36) और नंदू (44) सीवर के अंदर काम कर रहे थे. तभी दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए. विजय मोची बेगूसराय के चिल्लर चौक का रहने वाला था तो नंदू मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी था. दोनों नरेला के मनसा देवी अपार्टमेंट में सफाई के लिए सीवर में उतरे थे.
दोनों बचाने सीवर में उतरा सुपरवाइजर बेहोश
सीवर में जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद दोनों सफाईकर्मियों की देखरेख कर रहा सुपरवाइजर अनिल कुमार (37) बचाने के लिए सीवर के अंदर गया, लेकिन वह भी गैस की चपेट में आने से वहीं बेहोश होकर गिर गया. तीनों को सत्यवादी राजा हरीश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विजय और नंदू को मृत घोषित कर दिया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार अनिल का इलाज जारी है. वह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने बताया कि ये मजदूर एक निजी कंपनी में काम करते थे. उन्हें सीवर साफ करने का काम सौंपा गया था. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
बता दें कि दिल्ली के सरोजनी नगर में अक्टूबर 2024 को भी सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 सफाईकर्मियों की मौत हुई थी. सफाईकर्मियों के अनुसार यह कोई पहली घटना नहीं है. सफाईकर्मचारियों के जान की न तो सरकार को न ही निजी कंपनियों के ठेकेदारों को परवाह है.
'अरविंद केजरीवाल के इस काम से मैं परेशान हो गया था', अन्ना हजारे ने बताया दिल्ली में क्यों हारी AAP
Source: IOCL























