दिल्ली में भारी बारिश के चलते भीषण जाम, यात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस से की शिकायतें
Delhi Traffic Jam: दिल्ली में भारी बारिश के बाद डीएनडी फ्लाईवे, मथुरा रोड, आईएसबीटी, महरौली-बदरपुर रोड, अक्षरधाम, पीरागढ़ी रोड, दिल्ली जयपुर हाईवे, धौलाकुआं रूट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण ट्रैफिक जाम लगा है. शुक्रवार (29 अगस्त) को तेज बारिश के चलते यात्रियों को कई अहम रूट पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. जाम में फंसे लोग लगातार इस बारे में नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत कर रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस से उस बारे में जवाब भी मांग रहे हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस भी जाम की स्थिति को लेकर लगातार अपडेट बता रही है और लोगों की शिकायतों पर उन्हें जवाब भी दे रही है.
एक यात्री ने लिखा, ''धौला कुआं की ओर एसपी मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम है.'' इस यूजर्स ने थोड़ी देर बाद फिर लिखा कि अभी भी एसपी मार्ग पर फंसा हुआ हूं. इस पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ''धन्यवाद, एरिया ट्रैफिक इंस्पेक्टर को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.''
द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम
जाम में फंसे एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ''द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम है.'' इस यात्री ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और NHAI को भी टैग किया. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ''धन्यवाद, टीआई/द्वारका सर्कल, मोबाइल नंबर 8750871479 को सूचित कर दिया गया है, जो इस मामले को देखेंगे. आप डीसीपी-टी/डब्ल्यूआर से मोबाइल नंबर 8130099067 पर भी संपर्क कर सकते हैं.''
नेहरू प्लेस रेड लाइट पर जाम
अंकित गर्ग नाम के एक और यूजर्स ने लिखा, ''नेहरू प्लेस रेड लाइट पर नियमित रूप से भारी ट्रैफ़िक रहता है. मुख्य रूप से नेहरू एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4, कालकाजी के बाहर भारी ट्रैफ़िक जाम रहता है. तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.'' इस पर ट्रैफिक पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ''धन्यवाद, एरिया ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पहले ही सूचित कर दिया गया है.''
'टैक्स देने वालों की कोई क्यों नहीं सुन रहा'
एक अन्य यात्री ने लिखा, ''वही समय, वही जगहें, वही ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन. ऐसा करने वाले हमारी जान जोखिम में डालते हैं. ट्रैफ़िक पुलिस कहां है? टैक्स देने वालों की कोई क्यों नहीं सुन रहा?'' इस यूजर्स ने जाम की तस्वीरें भी शेयर की. इस पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया, ''धन्यवाद, कृपया सटीक जगह का नाम बताएं.''
'ट्रैफिक पुलिस चालान करने में व्यस्त और मस्त'
ब्रजेश शर्मा नाम के एक दूसरे यात्री ने लिखा, ''आज कल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान करने में व्यस्त और मस्त है. लाजपत नगर से डीएनडी तक पूरा जाम, हर दिन की यही बात. एम्बुलेंस का आये दिन फसना आम बात है. भगवान न करे कभी इनके खुद के रिश्तेदार इस जाम और चालान का शिकार बन जाये.'' इस तरह से कई यात्रियों ने जाम में फंसे होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. सोशल मीडिया एक्स पर शाम 6 बजकर 07 मिनट पर इस बारे पोस्ट किया गया. इसमें कहा गया है कि भारी बारिश के कारण जामिया नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण, होली फैमिली अस्पताल से जामिया नगर पुलिस स्टेशन की ओर यातायात बंद कर दिया गया है.
इसमें यात्रियों को सलाह देते हुए कहा गया कि वैकल्पिक रूप से ज़ाकिर नगर-जोगा बाई-बटला हाउस मार्ग या हाज़ी कॉलोनी-जसोला विहार-शाहीन बाग रूट का लोग इस्तेमाल करें.
Source: IOCL
























