दिल्ली में भारी बारिश के बीच ड्रेस रिहर्सल की भी तैयारी, ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए 13 अगस्त को दिल्ली में ड्रेस रिहर्सल होगी. सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लाल किले के आसपास के कई रास्ते बंद रहेंगे. पढ़ लें पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी.

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बुधवार (13 अगस्त) को ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा. इस दौरान दिल्ली के कई प्रमुख रास्ते बंद रहेंगे. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि किन रास्तों का प्रयोग न करें और किनपर अपना रूट डायवर्ट कर जा सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ने एक्स हैंडल पर ट्रैफिक एडवाजरी सार्वजनिक की है. इसके तहत लाल किले के आसपास ट्रैफिक प्रतिबंधित होगा. 13 अगस्त की सुबह 4.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक सामान्य यातायात के लिए सड़कें बंद होंगी. केवल लेबल वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी. प्रतिबंधित रास्तों में ये मार्ग शामिल हैं-
1. नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
2. लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
3. एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
4. चांदनी चौक रोड फव्वारा चौक से लाल किला तक
5. निषादराज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
6. एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग के लिए इसकी लिंक रोज तक
7. रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 11, 2025
13 अगस्त, 2025 को #स्वतंत्रता_दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल के दृष्टिगत, दिल्ली यातायात पुलिस यात्रियों को इन मार्गों का प्रयोग न करने और उल्लिखित समय पर वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग करने की सलाह देती है।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/QGGoeccwmS
पार्किंग लेबल न होने पर क्या करें?
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि जिन गाड़ियों पर पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताषी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग और निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खत्ता और सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें.
जरूरी जगहों पर जाने के लिए सलाह
1. अगर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं तो
- पश्चिम और दक्षिण दिल्ली सेः रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए मदर टेरेसा क्रिसेंट- पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग पंचकुइयां रोड रानी झांसी फ्लाईओवर- आजाद मार्केट बुलेवार्ड रोड- मोरी गेट पुल डफरिन एसपी मुखर्जी मार्ग पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन या धौला कुआं तक पहुंचने के लिए रिज रोड (वंदे मातरम मार्ग) फैज रोड - रानी झांसी रोड एवं उसके बाद उपरोक्तानुसार और वापसी.
- उत्तर सेः रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए मोरी गेट पुल डफरिन एस.पी. मुखर्जी मार्ग.
- पूर्व/उत्तर पूर्व सेः पुस्ता रोड युधिष्ठिर सेतु मुखर्जी मार्ग होते हुए आगे जाएं. मोरी गेट पुल डफरिन– एसपी मुखर्जी मार्ग-11 से होते हुए.
2. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना है तो
- पूर्व से: विकास मार्ग, डीडीयू मार्ग, भभूति मार्ग, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
- उत्तर पूर्व से: युधिष्ठिर सेतु, रानी झांसी रोड, गोल चक्कर रानी झांसी, डीबीजी रोड होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें या मोरी गेट, पुल डफरिन, एसपी मुखर्जी मार्ग, कुतुब रोड से होते हुए गंतव्य तक पहुंचें.
- उत्तर से: रानी झांसी रोड, गोल चक्कर रानी झांसी, डीबीजी रोड और तदनुसार एनडी रेलवे स्टेशन पहुंचें या मोरी गेट, पुल डफरिन, एसपी मुखर्जी मार्ग, कुतुब रोड बोते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचें.
- पश्चिम से: पूसा रोड, गोल चक्कर हनुमान मूर्ति, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें या डीबीजी रोड होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएं.
- दक्षिण से: कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए या डीबीजी रोड के माध्यम से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















