दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, गर्मी और उमस से लोगों को राहत
Delhi Rain: मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों के लिए हल्की से मध्य बारिश का अलर्ट जारी किया था. आरके पुरम में तेज बारिश दर्ज की गई.

Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है. इस बरसात से राजधानी में जारी गर्मी और उमस से दिल्लीवासियों को राहत मिली है. इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार (28 जून) को बारिश का अलर्ट जारी किया था.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (नरेला, अलीपुर, बुराड़ी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आज़ादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला में बारिश की संभावना है.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Visuals from RK Puram. pic.twitter.com/HZ9tRJLXs9
इसके अलावा एनसीआर में (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) खेकड़ा (यूपी) के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ हल्की गरज और बिजली (30-50 किमी/घंटा तेज़ हवाएं) गिरने के आसार हैं.
दिल्ली में इतना है तापमान
वहीं दिल्ली में शनिवार (28 जून) को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.8 डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने शनिवार और रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया है.
दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 72 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















