Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के बाद बड़ा फैसला! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी फिर शुरू
Delhi Railway Station Stampede News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अफसरों ने यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट न देने के सवाल पर कहा है कि भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया था. अब टिकट दिया जा रहा है.

Delhi Railway Station Stampede News: राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली भगदड़ को ध्यान में रखते हुए सोमवार को एक बार फिर लोगों की भीड़ जुटते ही विभागीय अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म टिकट देना बंद कर दिया. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने यह फैसला हादसे के बाद भीड़ को देखते हुए लिया था. भीड़ कम होने के बाद प्लेटफॉर्म टिकट फिर से दिया जा रहा है.
इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने इस बारे में बताया था कि भीड़ कम होते ही प्लेटफॉर्म टिकट देने का काम शुरू कर दिया जाएगा. प्लेटफॉर्म टिकट ने देने का फैसला क्राउड कंट्रोल के मकसद से लिया गया है.
ऑनलाइन मोड में अभी मिल रहा प्लेटफॉर्म टिकट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है. नोटिस बोर्ड पर लिखा है कि प्लेटफॉर्म टिकट देने का काम अभी बंद है. हालांकि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन अभी भी मिल रहा है. अभी केवल खिड़की से टिकट की ब्रिकी बंद की गई है. अहम सवाल यह है कि क्या क्राउड कंट्रोल करने के लिए ऑनलाइन मोड में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी बंद की जाएगी या नहीं.
शाम 4 बजे तक मिलेगा टिकट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में कमी आने के बाद रेल प्रशासन ने खिड़की से प्लेटफॉर्म टिकट देने का काम फिर शुरू कर दिया है. अब प्लेटफॉर्म टिकट शाम 4 बजे तक मिलेंगें. रेल प्रशासन का कहना है कि क्राउड मैनेजमेंट के लिए रेलवे प्रशासन एहतियात बरत रहा है.
रेल प्रशासन के मुताबिक अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक नहीं मिलेंगे. रेलवे प्रशासन की ओर से टिकट काउंटर पर बाकायदा नोटिस लगा दिया गया है, जिसमें ये बातें लिखी हुई हैं. रेलवे के अफसरों के अनुसार शाम के समय कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. प्रयागराज या दूसरे रूट पर शाम के समय काफी भीड़ हो जाती है इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शाम के समय बंद की गई है.
भगदड़ में 18 की हुई थी मौत
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी 2025 की रात भगदड़ मची थी. भगदड़ की घटना में 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. यह घटना उस समय हुई जब प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ इतनी ज्यादा जुट गई कि कुछ लोगों का दम घुटने लगा. जब ऐसे यात्रियों को कहीं और जाने की जगह नहीं मिली तो उनका दम घुटने लगा और वह स्टेशन पर अपनी मौत का इंतजार करते रहे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अफसरों ने दो दिन पहले घटी घटना को ध्यान में रखते हुए सोमवार को यात्रियों की संख्या बढ़ने पर प्लेटफॉर्म टिकट न देने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















