दिल्ली में पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर एक्शन मोड में मेयर शैली ऑबेरॉय, उठाए गए ये जरूरी कदम
Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 372 सर्विलेंस टीमें बनाई गई हैं, जिसमें 1295 अधिकारी डे और नाइट शिफ्ट में काम कर रहे हैं. यह जानकारी मेयर शैली ओबेरॉय ने दी.
Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति हर रोज खराब होती दिख रही है जिसको लेकर सरकार और निगम दोनों की तरफ से ही हर रोज बैठक हो रही है और अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए 372 सर्विलेंस टीमें बनाई गई हैं, जिसमें 1295 अधिकारी डे और नाइट शिफ्ट में काम कर रहे हैं.
एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में कुल 15500 किलोमीटर सड़कें आती हैं जिसमें 57000 सफाई कर्मचारी मैनुअल स्वीपिंग करते हैं. इसके साथ ही 52 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें भी तैनात की गई हैं. 195 वॉटर स्प्रिंकलर और जैटिंग मशीनों को तैनात किया गया है. वहीं डीपीसीसी द्वारा चिह्नित स्थलों पर 30 एंटी स्मॉक गन तैनात की गई हैं.
मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार और नगर निगम प्रदूषण को कम करने के लिए हर जरूरी कदम उठाते हैं.दिल्ली में सबसे बड़ी चिंता का विषय एयर पॉल्यूशन और डस्ट पॉल्यूशन है. इससे निपटने के लिए हमें अवैध सीएंडडी डंपिंग,ओपन बायोमास बर्निंग और सड़कों पर उड़ने वाली धूल को नियंत्रित करने पर फोकस करने की जरूरत है.
हॉटस्पॉट पर खास ध्यान
निगम की जानकारी के मुताबिक डीपीसीसी द्वारा चिह्नित हॉटस्पॉट स्थलों की जोनल डिप्टी कमिश्नर द्वारा सख्ती से निगरानी कर रहे है. डीपीसीसी के वेब पोर्टल पर रजिस्टर 612 स्थलों की भी नियमित निगरानी की जा रही है. एमसीडी के 106 मलबा निपटान स्थलों में से 55 स्थलों की बैरिकेडिंग की गई है.
अधिकारियों को सख्त निर्देश
मेयर की तरफ से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जीआरएपी से संबंधित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए. अगर कोई व्यक्ति जीआरएपी के नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनका चालान भी किया जा सकता है. मेयर ने कहा कि हमने सीएनडी प्लांट, एसएलएफ और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट्स पर 20 स्मॉक गन लगाए गए हैं. 32 स्मॉक गन ऊंची इमारतों पर लगाए गए हैं. कंस्ट्रशन साइट पर भी स्मॉक गन लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
80 लाख रुपये के हेरोइन के साथ आरोपी को दबोचा, पत्नी और सास भी गिरप्तार, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















