Delhi: दिल्ली पुलिस के जवानों से बाइक लूट कर भाग रहे थे बदमाश, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली में पुलिसकर्मी से सरकारी बाइक लूट फरार हुए दो कुख्यात अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने हथियार और चोरी की बाइक बरामद कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के दो जवानों से सरकारी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हुए दो खूंखार अपराधियों को आखिरकार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा. गोलीबारी के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े. आरोपियों के पास से हथियार और चोरी की बाइक बरामद हुई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पहले भी हत्या, लूट और डकैती जैसी संगीन वारदातों में शामिल रह चुके हैं.
दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कृष्णा उर्फ किशन और इतेज़ार को गिरफ्तार किया. 26 फरवरी को इन अपराधियों ने बाहरी रिंग रोड पर पुलिस की सरकारी मोटरसाइकिल लूटी थी. गांधी विहार के पास रोके जाने पर उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई, जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी. आरोपियों से हथियार और चोरी की बाइक बरामद हुई.
यह है पूरा मामला
26 फरवरी 2025 को कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल संदीप, बाहरी रिंग रोड पर जैगुआर मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक तेज़ गति से चल रही टोयोटा कोरोला कार (नंबर DL9CAA2521) को रोका और उसमें सवार 3 व्यक्तियों की तलाशी लेने की कोशिश की. इस पर तीनों आरोपी वाहन छोड़कर भागने लगे. कांस्टेबल दिनेश ने एक आरोपी को पकड़ लिया. लेकिन तभी दूसरे आरोपी ने उनके सिर पर बंदूक तान दी. जिससे मजबूर होकर उन्होंने आरोपी को छोड़ दिया. इसके बाद दोनों आरोपी पुलिस की सरकारी मोटर साइकिल लेकर फरार हो गए. कार की तलाशी लेने पर उसमें से दो चाकू और एक देसी कट्टा बरामद हुआ. इस घटना को लेकर पुलिस स्टेशन वजीराबाद में FIR संख्या 101/25 को 27.02.2025 को दर्ज की गई.
पुलिस ने बनाई आरोपियों को पकड़ने की रणनीति
दिल्ली पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की. टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस को पता चला कि अपराधियों का एक साथी सलमान लक्ष्मी नगर में रहता है। उसे सोनीपत से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान अपराधियों के ठिकाने का पता चला.
27/28 फरवरी की रात पुलिस को गांधी विहार, तिमारपुर में दोनों आरोपियों की लोकेशन मिली. पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया और जैसे ही दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर पहुंचे, उन्हें रोकने की कोशिश की गई. खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर गए.
आरोपियों पर पहले ही दर्ज है मुकदमा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई आरोपी इंतेजार कुरैशी जिसकी उम्र 46 साल है वह UP के सहारनपुर का रहने वाला है. इस पर पहले से डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के 3 मामले दर्ज हैं. वही दूसरे आरोपी कृष्णा झा जिसकी उम्र 31 साल है वह दिल्ली के बुद्ध विहार का रहने वाला है. इस पर हत्या के प्रयास, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के 12 मामले दर्ज हैं. आरोपियों को उपचार के लिए अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के संबंध में पीएस टिमारपुर में FIR no. 90/25 दिनांक 28.02.2025 दर्ज की गई है.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान किया खुलासा
दिल्ली पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे 26 फरवरी 2025 को दिल्ली आए थे और एक व्यक्ति से नकदी लूटने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस जांच के दौरान पकड़े जाने के डर से वे भाग गए और पुलिसकर्मी से उसकी मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें - Delhi: दिल्ली में नेपाली ड्रग सप्लाई गैंग का खुलासा, 5 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















