बदमाशों के इकबाल बुलंद! दिल्ली में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, द्वारका में SI से चेन छीन भाग गए बदमाश
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस में सब संस्पेटक्टर अमित कुमार ने झपटमारों का पीछा किया, लेकिन कुछ देर के बाद लुटेरे उनके नजरों से ओझल हो गए. पुलिस ने बीएनएस की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया.
Delhi crime News: दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब खाकी वर्दी में दूसरों पर रौब जमाने वाले पुलिसकर्मी भी राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर सुरक्षित नहीं रहे. खबर यह है कि बाइक स्नैचर्स ने रविवार (13 अक्टूबर 2024) को द्वारका इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले दिल्ली पुलिस के सब संस्पेटक्टर के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गया. पीड़ित एसआई कुछ नहीं कर पाए. जब तक वो कुछ करते, तब तक चेन स्नैचर्स उनसे दूर जा चुका था.
यह घटना रविवार की सुबह 7 बजकर 40 मिनट की है. घटना के समय दिल्ली पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर के दफ्तर में तैनात एसआई अमित कुमार सुबह के समय द्वारका में अपने घर पास मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे. ठीक उसी समय चेन झपटमार उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गए.
चेन स्नैचर्स को पकड़ने में नाकाम रहे SI
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस में एसआई अमित कुमार ने झपटमारों का पीछा किया, लेकिन कुछ देर के बाद लुटेरे उनके नजरों से ओझल हो गए. अमित कुमार ने इससे पहले उनका पीछा किया लेकिन वो बदमाशों को पकड़ नहीं पाए. उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही मौके से बरामद गोल्ड चेन के छोटे टुकड़े को पुलिस के हवाले कर दिया.
बीएनएस की धारा 304 में केस दर्ज
द्वारका पुलिस ने उनकी शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की घारा 304 यानी स्नैचिंग के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि अमित कुमार दिल्ली पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है और द्वारका इलाके में रहते हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस देश की सबसे सक्षम पुलिस मानी जाती है. दिल्ली पुलिस के पास दूसरे राज्यों की पुलिस की तुलना में ज्यादा अधिकार भी हैं. इसके बावजूद उसका इकबाल राष्ट्रीय राजधानी के अपराधियों पर कायम नहीं है. उसी का नतीजा है कि चेन स्नैचर्स अब पुलिसर्मियों पर भी हाथ डालने से बाज नहीं आते.
Delhi Firing: दिल्ली के पंजाबी बाग में मोबाइल ने शख्स की बचाई जान, जानें कैसे