दिल्ली पुलिस ने सुलझाई गुमशुदगी की गुत्थी, आगरा से नाबालिग लड़की बरामद, क्या पूरा मामला
Delhi News: साइबर तकनीक और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से नाबालिग लड़की की लोकेशन ट्रेस की गई. 21 मार्च को सूचना मिली कि लड़की आगरा में ताजमहल के पास देखी गई है.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को आगरा से सकुशल बरामद कर लिया. नरेला इलाके से लापता नाबालिग लड़की को ढूंढना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. 3 फरवरी को भाई ने बहन की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 17 मार्च तक लड़की का अता पता नहीं चला. पुलिस आयुक्त की तरफ से सूचना देने वाले को 20,000 का इनाम भी घोषित किया गया. साइबर सेल ने विशेष टीम का गठन किया.
एसीपी पवन कुमार, इंस्पेक्टर संदीप सिंह, एसआई हरविंदर, हेड कांस्टेबल आनंद और महिला कांस्टेबल शिखा स्पेशल टीम में शामिल किए गए. साइबर सेल की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच में सामने आया कि लड़की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर जम्मू-कश्मीर की ओर रवाना हुई थी. साइबर तकनीक और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से लड़की की लोकेशन ट्रेस की गई. 21 मार्च को हेड कांस्टेबल आनंद को अहम सुराग मिला.
प्रेम जाल में फंसाने के बाद नाबालिग लड़की को भगाया
सूचना मिली कि लड़की आगरा में ताजमहल के पास देखी गई है. साइबर सेल की टीम ने आगरा में छापा मारकर नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया. पूछताछ में लड़की ने मोहल्ले के युवक से संपर्क में होने की बात कही. दोनों स्कूल में एक साथ पढ़ते थे.
बॉलीवुड फिल्मों से प्रभावित युवक की करतूत उजागर
युवक बॉलीवुड फिल्मों से प्रभावित था. प्रेम जाल में लड़की फंस गई. युवक ने लड़की को घर से भागने के लिए उकसाया. दोनों जम्मू-कश्मीर से मुंबई पहुंचे. कुछ समय बाद लड़की को सच्चाई का एहसास हुआ. युवक से अलग होकर लड़की आगरा आ गई. आगरा में उसने छोटे-मोटे काम शुरू कर दिए. आखिरकार दिल्ली पुलिस की टीम ने बच्ची को ढूंढ निकाला. तलाश के बाद बच्ची परिजनों को सुपुर्द कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















