दिल्ली की अदालत ने पूर्व रॉ एजेंट विकास यादव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, क्या है पूरा मामला?
Delhi News: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व रॉ एजेंट विकास यादव पर अपहरण व रंगदारी केस में गैर-जमानती वारंट जारी किया. वह पन्नू हत्याकांड की साजिश में भी आरोपित हैं.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व रॉ एजेंट विकास यादव के खिलाफ अपहरण और रंगदारी से जुड़े एक मामले में गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया. पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज सौरभ प्रताप सिंह लालेर ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आरोपी विकास यादव सुबह से बार-बार पुकारे जाने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए.
इसलिए, आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाएं. इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी की जमानतदाता को भी नोटिस जारी किया. यह नोटिस बीएनएसएस की धारा 491 के तहत जारी किया गया है, जो उस स्थिति में लागू होती है जब किसी जमानत बांड को जब्त किया जाता है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर के लिए तय की है.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने विकास यादव पर किडनैपिंग और रंगदारी का आरोप लगाया था. इस शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिसंबर 2023 में विकास यादव को गिरफ्तार किया था. मार्च 2024 में पुलिस ने इस मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल की. इसके बाद अप्रैल 2024 में विकास यादव को जमानत मिल गई थी.
मार्च 2024 में ही पटियाला हाउस कोर्ट ने विकास यादव को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी थी. उनके वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि आरोपी के निजी डिटेल सार्वजनिक कर दिए गए हैं, जिससे उसकी सुरक्षा को खतरा है. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पेशी से अस्थायी छूट प्रदान की थी.
विकास यादव का इंटरनेशनल विवादों से जुड़ा नाम
विकास यादव, जो कथित तौर पर भारत की खुफिया एजेंसी रॉ में काम कर चुके हैं, उनका नाम अमेरिका में सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में सामने आया था. अमेरिकी अधिकारियों ने उन पर आरोप लगाया था कि वह इस नाकाम साजिश में शामिल थे.
बता दें, नीतीश कटारा की मित्रता बाहुबली डीपी यादव की बेटी भारती से थी. एक शादी में भारती और नीतीश को साथ देखने के बाद विकास ने नीतीश की हत्या कर दी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















