दिल्ली का मेयर बनने के बाद राजा इकबाल ने किया यूजर्स चार्ज खत्म करने का ऐलान, इन पर होगा पूरा फोकस
Raja Iqbal Singh: राजा इकबाल सिंह को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का नया मेयर चुना गया है. उन्होंने कहा कि वह तीन महीने के अंदर निगम में सुधार करके जनता को दिखाएंगे.

Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए मेयर बीजेपी के राजा इकबाल सिंह बन गए. मेयर चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने यूजर्स चार्ज खत्म करने का ऐलान किया.
दिल्ली नगर-निगम के नए मेयर राजा इकबाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सभी निगम पार्षदों, विधायकों, सांसदों को धन्यवाद करता हूं. आज मुझे सेवा करने का मौका मिला. पिछले ढाई साल में निगम में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व में जो बदहाली हुई थी, हम कोशिश करेंगे कि तीन महीने के अंदर उसमें सुधार करके जनता को दिखाएं.
मेयर की प्राथमिकताएं?
उन्होंने कहा, दिल्ली में सफाई, कूड़े का पहाड़ हटाना, आगामी मानसून से पहले जलभराव की समस्या को हल करना प्राथमिकता होगी. इन क्षेत्रों में दिल्ली सरकार के साथ काम करके कोशिश करेंगे कि जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. पिछले ढाई साल से पार्कों की हालत खराब है, हमारी कोशिश रहेगी कि वे हरे-भरे हों. दिल्ली को हम हरियाली की तरफ लेकर जाएंगे. निगम के अंदर भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे.
पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा
पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'आप' ने बड़े अधिकारियों से मिलकर दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने अपना दोहरा चरित्र दिखाया है. हम यूजर्स चार्ज को खत्म करेंगे. निगम के अंदर शिक्षा का जो स्तर कम हुआ है, हम अध्यापकों को मोटिवेट करेंगे और बच्चों को समय से स्कॉलरशिप, ड्रेस के पैसे देंगे, ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें.
राजा इकबाल के मेयर बनने के साथ ही अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार काबिज हो गई है. केंद्र और विधानसभा में पहले से बीजेपी की सरकार है. अब मेयर की सीट पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है. बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भी उसने पूर्ण बहुमत हासिल कर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बनाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















