Delhi Ka Mausam: रक्षाबंधन पर दिल्ली में झमाझम बारिश, कई इलाके पानी से लबालब, ट्रैफिक के साथ 90 उड़ानें प्रभावित
Weather Update News: दिल्ली-एनसीआर में रातभर हुई बारिश और आंधी से भीषण उमस से राहत मिली. आईएमडी ने वीकेंड पर बादल छाने और बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. तापमान में गिरावट की उम्मीद.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम आखिरकार बदल गया है. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात से हुई बारिश ने भीषण उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है. जहां शुक्रवार दिनभर धूप और गर्मी ने लोगों को बेहाल किया, वहीं रात में आई फुहारों और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया.
शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार की आधी रात से दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के साथ हल्की आंधी ने तापमान में गिरावट लाई और नमी भरी हवा से हो रही घुटन को दूर किया. शनिवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई.
आज भी गरज के साथ बारिश का अनुमान
आईएमडी ने शनिवार के लिए दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.
रक्षाबंधन और वीकेंड पर मिला मौसम का तोहफा
शनिवार को रक्षाबंधन और वीकेंड होने के कारण बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल रहने वाली है. ऐसे में इस सुहाने मौसम ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोग अब बिना पसीने में तर-बतर हुए त्योहार का मजा ले सकेंगे.
दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी
दिल्ली-एनसीआर में रात से हो रही बारिश से शनिवार (9 अगस्त) की सुबह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड कम हो गई. कई इलाकों में पानी भी भर गया. रक्षाबंधन के पर्व पर लोग घरों से बाहर निकलेंगे, महिलाएं अपने भाइयों और परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए तैयार होंगे. इस बीच जलजमाव से ग्रस्त सड़कों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका है.
तापमान में आई गिरावट
बीते शुक्रवार को दिल्ली का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से थोड़ा कम है.
शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन आर्द्रता के कारण ‘फील लाइक’ तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस महसूस हुआ. यानी पारा भले ही 35 दिखा रहा हो, लेकिन लोगों को 43 डिग्री से ज्यादा की गर्मी जैसा अहसास हो रहा था.
90 फ्लाइट्स प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का असर 90 से ज्यादा फ्लाइट्स पर पड़ा है. मौसम खराब होने की वजह से प्लेन उड़ान भर पाने में देरी कर रहे हैं. कई उड़ानें रद्द भी कर दी गई हैं. बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
एनसीआर में भी वही हाल
नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में शाम के समय बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार को दिनभर तेज धूप रही, लेकिन बीच-बीच में बादल भी आते-जाते रहे.
13 और 14 अगस्त को फिर बरसेंगे बादल
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में 13 और 14 अगस्त को एक बार फिर अच्छी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बारिश से न सिर्फ मौसम सुहाना होगा, बल्कि प्रदूषण के स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा.
उमस ने किया था बेहाल
पिछले हफ्ते से दिल्ली में उमस अपने चरम पर थी. दिन में धूप और रात में चिपचिपी गर्मी ने लोगों को थका डाला था. आर्द्रता का स्तर 77 फीसदी तक पहुंच गया था, जिससे घर में पंखा या कूलर भी राहत नहीं दे पा रहा था. ऐसे में शुक्रवार रात की बारिश लोगों के लिए किसी राहत भरी खबर से कम नहीं रही.
मौसम के बदलते तेवर
दिल्ली में इस वक्त मॉनसून सक्रिय है, लेकिन जुलाई के बाद अगस्त के शुरुआती दिनों में बारिश कम हुई. इस वजह से तापमान और उमस दोनों बढ़ गए थे. अब फिर से बारिश की वापसी हो रही है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मौसम और बेहतर होगा.
अब दिल्ली-एनसीआर के लोग उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ दिन उन्हें न उमस से जूझना पड़ेगा और न ही पसीने में भीगना पड़ेगा. त्योहार, वीकेंड और बारिश का ये कॉम्बिनेशन राजधानी और आस-पास के लोगों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























