Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में 50 नए सीएनजी पंप खुलेंगे, बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर के अंदर 40-50 सीएनजी स्टेशन खोलने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली एनसीआर के अंदर डीजल और पेट्रोल के वाहनों की संख्या सीमित होगी.

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार का मानना है कि डीजल वाहनों की वजह से शहर में प्रदूषण बढ़ता है इसलिए इनकी संख्या को सीमित करना चाहती है. वहीं एनसीआर में पारस्परिक सामान्य परिवहन समझौते के लिए बनी कमेटी का मानना है कि इनकी संख्या को कम करना चाहिए. हालांकि दिल्ली एनसीआर में सीएनजी स्टेशनों की संख्या पर्याप्त नहीं है, इसलिए एक साल के अंदर दिल्ली एनसीआर में 40-50 सीएनजी स्टेशन खोलने का लक्ष्य रखा गया है.
सीएनजी स्टेशन को खोलने के लेकर दिल्ली एनसीआर में शामिल राज्यों के कमिश्नर ऑफ ट्रांसपोर्ट का मानना है कि इसके लिए चरणबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. क्योंकि इसके लिए खासकर यूपी, हरियाणा, राजस्थान को विशेष तौर पर प्रयास करने होंगे, क्योंकि इन राज्यों के जिले दिल्ली एनसीआर से जुड़े हुए हैं. इसलिए इनके साथ मिलकर काम करना होगा.
Delhi News: मदनपुर खादर में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बता दें कि इस समय दिल्ली के अंदर सीएनजी स्टेशन की संख्या कुछ बेहतर है, लेकिन एनसीआर के बाकी हिस्से में स्टेशन की संख्या अधिक नहीं हैं. पारस्परिक सामान्य परिवहन समझौते के तहत तीन साल में दिल्ली से जुड़े जिलों में सिर्फ सीएनजी, इलेक्ट्रिक और स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल की समय-सीमा तय की जानी चाहिए . इसके साथ ही एनसीआर के बाकी जिलों को सात साल इस लक्ष्य को हासिल करना होगा. दिल्ली सरकार पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है और दिल्ली में ईवी वाहनों की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ. दिल्ली में चलने वाले ईवी वाहनों के लिए भी सरकार चार्जिंग स्टेशन बना रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























