Delhi Metro News: आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पर DMRC बनाएगा इंटरचेंज स्टेशन, ब्लू और मजेंटा लाइन की होगी कनेक्टविटी
RK Ashram Interchange: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) आरके आश्रम स्टेशन पर इंटरचेंज बनाएगा. इस इंटरचेंज से ब्लू और मजेंटा लाइन पर चलने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) मध्य दिल्ली का पांचवां और नया इंटरचेंज हब बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इंटरचेंज से मजेंटा लाइन को कनेक्ट किया जाएगा. इससे मध्य से उत्तरी दिल्ली आने वाले नए और पुराने मेट्रो यात्रियों को काफी फायदा मिलगा और समय की भी काफी बचत होगा. इस स्टेशन पर इंटरचेंज के बाद लोग सीधे मजेंटा लाइन पर मौजूद स्टेशनों तक जा सकेंगे.
इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करते हुए लिखा- ब्लू लाइन पर आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन को इंटरचेंज में बदला जा रहा है. यह मजेंटा लाइन के आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा. यात्रियों को मध्य से उत्तरी दिल्ली के लिए कम समय में छोटे मार्गों मिलेंगे. डीएमआरसी ने कहा कि मौजूदा एलिवेटेड स्टेशन के बगल में एक नया भूमिगत स्टेशन बनाया जाएगा जिससे व्यस्त ब्लू लाइन को कम किया जा सके.
आर के आश्रम से इंटरचेंज के बाद मजेंटा लाइन को मजलिस पार्क से होते हुए निकाला जाएगा. इस लाइन से मेट्रो आर के आश्रम से नबी करीम, सदर बाजार होते हुए पुल बंगश, घंटाघर, डेराबल नगर, अशोक विहार, आजादपुर होते हुए मजलिस पार्क और फिर भलस्वा और रोहिणी स्टेशन के लिए निकलेगी.
New Delhi: दिल्ली के वसंत विहार में दो लावारिस संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
हाल ही दिल्ली रकार ने कहा कि वह IIT दिल्ली और पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एक मेगा-प्रोजेक्ट शुरू करेगी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन दोनों स्टेशनों पर बसों, ऑटो और ई-रिक्शा की कनेक्टिविटी को निर्बाध बनाया जाएगा ताकि आवागमन में परेशानी न हो. इस परियोजना से मेट्रो स्टेशनों के पास की सड़कों से भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगी और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगी.

