मेट्रो के फेज 4 के लिए 6 कोच वाला पहला ट्रेन सेट दिल्ली पहुंचा, जानें ट्रेन के फ़ीचर्स?
Delhi Metro Phase-4: दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के लिए पहला 6-कोच वाला ट्रेन सेट दिल्ली पहुंच गया है. इस ट्रेन सेट को मुकुंदपुर डिपो में रखा गया है, जहां यह जांच से गुजरेगा.
Delhi Metro Phase 4: दिल्ली मेट्रो के फ़ेज़-4 ऑपरेशंस के लिए ऑर्डर किया गया 6 कोच वाला पहला ट्रेन सेट शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया. इस ट्रेन सेट को फ़िलहाल दिल्ली के मुकुंदपुर डिपो में रखा गया है जहां इसे नियमों और प्रोटोकॉल्स के तहत महत्वपूर्ण परीक्षणों से गुज़रना होगा. दिल्ली मेट्रो की फेज 4 सुविधाएं शुरू करने का ये महत्वपूर्ण चरण है.
क्या है डीएमआरसी का फेज 4?
आपको बता दें दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के कंस्ट्रक्शन को 2019 में हरी झंडी मिली थी और फ़िलहाल डीएमआरसी इस फेज के प्राथमिक कॉरिडोर्स पर कम कर रहा है. फेज 4 के तीन कॉरिडोर्स निर्माणाधीन हैं वहीं दो अभी ‘प्री टेंडरिंग’ स्टेज में हैं.
निर्माणाधीन तीन प्राथमिक कॉरिडोर्स के लिए ‘Alstom Transport’ डीएमआरसी को 312 कोच सप्लाई करेगा जिसकी पहली ट्रेन आज चेन्नई से दिल्ली पहुंची. फेज 4 के प्राथमिक कॉरिडोर्स में तीन रूट्स शामिल हैं, मजलिस पार्क से मौजपुर, जानकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग और तुग़लक़ाबाद से दिल्ली एयरो सिटी. इन 312 कोच में 234 पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन को आवंटित किए जाएंगे और बचे हुए 78 कोच तुग़लक़ाबाद से दिल्ली एयरोसिटी वाले कॉरिडोर को दिये जाएंगे. आने वाले समय में बाक़ी ट्रेनों को भी दिल्ली लाया जाएगा.
क्या हैं फेज 4 के लिए बन रही ट्रेन के फ़ीचर्स?
दिल्ली मेट्रो ने 2020 में मैजेंटा लाइन पर भारत का पहला ड्राइवरलेस मेट्रो ऑपरेशन शुरू किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए Alstom Transport द्वारा सप्लाई की जाने वाली ये नयी ट्रेन भी ड्राइवरलेस सिस्टम के अनुकूल होंगी. ये ट्रेन GOA 4 ड्राइवरलेस सिस्टम से लैस होंगी. ये 95 kmph की सेफ स्पीड और 85 kmph की ऑपरेशनल स्पीड के लिए सक्षम होंगी. इन ट्रेन को ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव को ध्यान में रखते हुए भारत में ही बनाया जा रहा है.
Source: IOCL























