दिल्ली MCD उपचुनाव में किस वार्ड में हुई कितनी वोटिंग? अब इस दिन आएंगे नतीजे
Delhi MCD By Election 2025: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने मतदान किया. कुल 143 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई.

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव 2025 में रविवार (30 नवंबर) को वोट डाले गए. मतदान प्रतिशत की बात करें तो शाम 5:30 बजे तक कुल 38.51% (अस्थायी) मतदान दर्ज किया गया. पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान हुआ और कहीं भी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हंगामे की कोई खबर नहीं है. वहीं, ईवीएम मशीनों में तकनीकी समस्याओं या खराबी के कारण मतदान में कोई व्यवधान नहीं आया.
रविवार सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे समाप्त हुआ. 26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. उपचुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.
MCD उपचुनाव में कहां कितना फीसदी मतदान?
- मुंडका- 44.5%
- शालीमार बाग बी-37.53%
- अशोक विहार- 33.82%
- चांदनी चौक- 35.65%
- चांदनी महल- 55.93%
- द्वारका बी- 29.76%
- दिचाऊं कलां- 37.2%
- नारायणा-42.76%
- संगम विहार ए-44.4%
- दक्षिण पुरी- 40.23%
- ग्रेटर कैलाश-26.76%
- विनोद नगर-36.46%
राज्य चुनाव आयोग ने 12 वार्डों में उपचुनाव को लेकर वोटिंग के लिए 143 मतदान केंद्रों पर 580 बूथ बनाए थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 13 कंपनियों के साथ कुल 2,320 चुनाव आयोग के कर्मचारी, 580 होमगार्ड और 2,265 अन्य कर्मचारी उपचुनाव कराने में शामिल रहे.
Delhi: In the MCD by-elections for Delhi’s 12 seats, tight security has been deployed at various polling booths, with police officers stationed both inside and outside each booth. pic.twitter.com/XSE11fZKYR
— IANS (@ians_india) November 30, 2025
CM रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने डाले वोट
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत बीजेपी के कई नेताओं ने मतदान किया. वेस्ट दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत और द्वारका-बी वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार मनीषा राजपाल सहरावत ने पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला. वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को अपने पति मनीष गुप्ता और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ शालीमार बाग क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला.
3 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 8 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उसके बाद आप ने 6 और कांग्रेस ने 5 महिलाओं को मैदान में उतारा. इस साल के शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बनाई. विधानसभा चुनाव के बाद एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. 3 दिसंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
Source: IOCL






















