Delhi Liquor News: दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद इन कारणों से हो रही है शराब की कमी
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कंस्ट्रक्शन के कामों पर रोक की वजह से भी कई दुकानें अभी तक नहीं खुल सकी है तो वहीं ट्रकों के एंट्री पर बैन के कारण भी शराब की आपुर्ति कम हो रही है.
Delhi Liquor Shortage: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 17 नवंबर से नई आबकारी नीति लागू हुई थी. इसके बाद शराब के कारोबार और खरीद को लेकर दिल्ली में कई तरह के बदलाव हुए. इस बीच दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में लोगों की मांग के हिसाब से शराब नहीं मिल पा रही है. दरअसल नई आबकारी नीति लागू होने के बाद 850 नए शराब के स्टोर खुलने थे लेकिन अभी तक सिर्फ 500 ही खुले हैं.
ऐसे में शराब की कमी हो रही है और लोगों को नोएडा या गुरुग्राम जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. इस बीच बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कंस्ट्रक्शन के कामों पर रोक की वजह से भी कई दुकानें अभी तक नहीं खुल सकी है तो वहीं ट्रकों के एंट्री पर बैन के कारण भी शराब की आपुर्ति कम हो रही है. इस मामले पर दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के अधिकारी बोलने से बच रहे हैं.
नए शराब दुकानों का नहीं हो पा रहा है निर्माण
इन समस्याओं पर एक शराब दुकान के मालिक का कहना है कि कई नए शराब विक्रेताओं ने स्थानीय विरोध के कारण या आधिकारिक निरीक्षण नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अभी शुरू भी नहीं किया है. जबकि बड़े रेस्तरां ने इसका फायदा उठाया है और ज्यादा स्टॉक कर लिया है, इसकी वजह से भी लोगों को शराब लेने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से अभी सभी ब्रांड के शराब उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि नए लाइसेंस वाले स्टोर के मालिकों का कहना है कि नई नीति के तहत दिल्ली में शराब की कीमतें कम होंगी. उन्होंने बताया कि कुछ बियर की एमआरपी गुड़गांव की तुलना में आधी है.
उपभोक्ताओं को दी जाने वाली छूट की कोई सीमा नहीं
शराब स्टोर के मालिक का कहना है कि रिटेलर्स द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली छूट की कोई सीमा नहीं है. अगर इस समस्या को दूर किया जाता है, तो दिल्ली में सबसे अच्छे दामों पर शराब मिलेगी. वहीं नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि रेस्तरां अब थोक नहीं खरीद सकते हैं और चूंकि खुदरा स्टोर पूरी तरह से खुले नहीं थे या अच्छी तरह से स्टॉक नहीं थे, इसलिए रेस्तरां पर भी दबाव था. द बीयर कैफे चलाने वाले राहुल सिंह का कहना है कि एनआरएआई और शराब डीलरों ने आबकारी विभाग को ड्राफ्ट बीयर और बीयर आयात की ससम्याओं पर लेकर लिखा है. इसकी वजह से शराब उपलब्ध नहीं हो रही है.
सोर्स: टाइम्स ऑफ इंडिया
ये भी पढ़ें-
Omircon Threat: देश के 15 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन, दिल्ली-महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे केस, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
Source: IOCL





















