(Source: ECI | ABP NEWS)
दिल्ली के खजूरी खास पुलिस स्टेशन के सामने पानी-पानी, 10 महीने से बेहाल लोग, प्रशासन चुप
Delhi News: दिल्ली के खजूरी खास पुलिस स्टेशन के सामने 8-10 महीने से लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है, पास में ही बिजली का खंभा होने से करंट का खतरा भी बना हुआ है, लेकिन प्रशासन अब तक चुप है.

दिल्ली के खजूरी खास के इलाके में सड़क पर लगातार 8-10 महीनों से पानी भरा हुआ है. ये जगह कोई आम मोहल्ला नहीं, बल्कि खजूरी खास पुलिस स्टेशन के ठीक सामने की है. पुलिस थाने में शिकायत करने आने वाले लोग, और बिजली विभाग के कर्मचारी रोज इसी गंदे, बदबूदार और मच्छरों से भरे पानी में से होकर गुजरते हैं.
पुलिस थाने के सामने ही बिजली विभाग का दफ्तर और बिजली का खंभा भी है. इस रास्ते से गुजरना अब जोखिम भरा हो गया है, क्योंकि कभी भी करंट लग सकता है.
गंदगी से लगता है मच्छर उठा ले जाएंगे - बिजली कर्मचारी
इस इलाके के स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार सांसद, विधायक और पार्षदों से इस समस्या की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला. बिजली विभाग के कर्मचारी सचिन कुमार जो बिजली विभाग के कर्मचारी हैं उनका कहना है कि करीब 9-10 महीने से हम इस परेशानी में हैं. अगर बारिश हो जाए तो पानी घुटनों से ऊपर तक आ जाता है. मच्छरों की भरमार है, लगता है मच्छर उठा ले जाएंगे.
करंट लगने का भी डर रहता- स्थानीय लोग
जब से हाईवे बनने के बाद से पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है. सीवर काम नहीं करता, पार्षद-विधायक सब आए लेकिन कुछ नहीं हुआ. संदीप भी बिजली विभाग में ही काम करते हैं वो बताते हैं कि हम बिजली के खंभों पर चढ़ते हैं और इसी गंदे पानी में से निकलकर रोज काम करते हैं. करंट लगने का डर बना रहता है. हमारी बाइक तक गल गई है. थाने में भी पानी घुस चुका है. तीसरे पुस्ते तक पानी पहुंच जाता है.
अगर हम ही भीग जाएंगे तो लोगों की बिजली कैसे सुधारेंगे? राजू जो स्थानीय निवासी और बिजली विभाग में कर्मचारी हैं उनका कहना है कि
पानी इतना गंदा है कि कई कुत्ते इसमें मर गए हैं. बदबू इतनी आती है कि रात को सोना मुश्किल हो जाता है. कुत्ते पानी पीकर मर रहे हैं, और इंसान इसमें से रोज गुजर रहा है.
कई बार अर्जी दी, लेकिन काेई हरकत नहीं
प्रशासन को कई बार अर्जी दी गई लेकिन न तो निगम हरकत में आया, न ही जनप्रतिनिधियों ने कोई स्थायी समाधान कराया. कुल मिलाकर बात करें तो अब ये समस्या सिर्फ गंदगी या बदबू की नहीं, बल्कि एक बड़े जनस्वास्थ्य और सुरक्षा संकट का रूप ले चुकी है. निवासियों की मांग है कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें, वरना किसी दिन यह जलभराव एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























