दिल्ली: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 13 गाड़ियां
Karol Bagh Vishal Mega Mart Fire: दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम आग लग गई. आग दूसरी मंजिल पर लगी और धीरे-धीरे फैल गई.

Delhi Vishal Mega Mart Fire: दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार (4 जुलाई) की शाम भीषण आग लग गई. फिलहाल, नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
सेकंड फ्लोर पर लगी आग, हर मंजिल पर फैली
दमकल विभाग के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट सेकंड और थर्ड फ्लोर पर आग फैल गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सेकंड फ्लोर पर आग लगी जिसके बाद धीरे-धीरे वह आग फैल गई, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. उस वक्त विशाल मार्ट के अंदर लोग मौजूद थे, जिन्हें आग बढ़ने से पहले निकाल लिया गया. अभी दमकल कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं, जिसके बाद कुछ जानकारी देंगे.
भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच है मार्ट
चहल-पहल वाली मार्केट के बीच एक मार्ट में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और प्रभावित इलाके की घेराबंदी की. वहीं, फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने में जुटा हुआ है.
एम्स के ट्रॉमा सेंटर में लग चुकी है आग
इससे पहले नई दिल्ली के AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार (3 जुलाई) की दोपहर में अचानक आग लग गई थी. यह आग एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में लगी थी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















