'भैया अब सांस फूल रहा, कुछ करो...', करोल बाग हादसे के पीड़ित ने भाई को भेजा था अंतिम संदेश
Karol Bagh Fire: दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले UPSC अभ्यर्थी धीरेंद्र ने मदद के लिए आखिरी दम तक संघर्ष किया, जानिए क्या था उनका लास्ट मैसेज.

Vishal Mega Mart Karol Bagh Fire: दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार (4 जुलाई) शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिसे 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग बुझाने में सफल हुई. कुल छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया.
हालांकि, इस भयावह हादसे में 2 लोगों की जान चली गई और करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया. इस दर्दनाक घटना में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक था 25 वर्षीय धीरेंद्र प्रताप. वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और बनारस का रहने वाला था.
धीरेंद्र का लिफ्ट से वो लास्ट मैसेज
आग लगने के बाद वह लिफ्ट में फंस गया और उसने वहीं से अपनी जान बचाने के लिए आखिरी सांस तक कोशिश की और अपने बड़े भाई को मैसेज भेजे. पहला मैसेज 6:51 बजे आया- “भइया”, फिर लिखा, “हम लिफ्ट में गैस (फंस) गए हैं करोल बाग मेगा मार्ट.” शायद घबराहट में “फंस” की जगह “गैस” टाइप हो गया. उसका लास्ट मैसेज भी उसी समय था, “अब सास फूल रहा कुछ करो.” इसके बाद उसका कोई संदेश नहीं आया. पुलिस ने आशंका जताई है कि धीरेंद्र की मौत दम घुटने से हुई.
पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं था- अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग में पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं था, जिससे आग बुझाने में समय लग गया. घटना के समय मार्ट में आग इतनी तेजी से फैली कि लोग बचाव का रास्ता नहीं खोज पाए. लिफ्ट, सीढ़ियां और मुख्य द्वार धुएं से भर चुके थे. दमकल विभाग ने भी आग बुझाने में वेंटिलेशन की कमी को सबसे बड़ी बाधा बताया.
फिलहाल आग लगने के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. प्रशासन ने हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी है और लापरवाही की भी जांच हो रही है. इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर से दिल्ली में व्यावसायिक इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























