दिल्ली में धीमी हुई क्राइम की रफ्तार, 2024 के मुकाबले इस साल 17 फीसदी की कमी, हत्या-रेप में कितने मामले हुए दर्ज?
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के अनुसार 2024 में दिल्ली में रेप के 455 मामले पहले 3 महीनों में दर्ज किए गए थे. 2025 की पहली तिमाही में रेप के 370 मामले सामने आए हैं. 2024 की तुलना में 85 प्रतिशत कम है.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम (Crime) से जुड़े कुछ आंकड़े पेश किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल की पहली तिमाही में हर दिन हत्या के प्रयास के दो मामले सामने आए हैं. हालांकि, 2024 की इसी अवधि की तुलना में ऐसे मामलों की संख्या में कमी आई है.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी से 31 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी में हत्या के प्रयास के कुल 168 मामले दर्ज किए गए. यह 2024 में इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए 203 मामलों की तुलना में लगभग 17.2 प्रतिशत कम है, जो दिल्ली पुलिस के लिए के सुखद संकेत हैं.
2023 की तुलना में 6.33 फीसदी ज्यादा
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 2024 की तुलना में कमी के बावजूद इस वर्ष की पहली तिमाही के अपराध के आंकड़ों में 2023 की इसी अवधि की तुलना में 6.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. तब ऐसे 158 मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार साल 2025 की पहली तिमाही के आंकड़ों के अनुसार हत्या, डकैती और झपटमारी सहित जघन्य अपराधों की कुल संख्या में भी बड़े पैमाने पर कमी के संकेत मिले हैं.
रेप के मामलों में भी आई कमी
दिल्ली पुलिस के अनुसार साल 2024 में दिल्ली में रेप के 455 मामले पहले तीन महीनों में दर्ज किए गए थे. साल 2025 की पहली तिमाही में रेप के 370 मामले सामने आए हैं. यह 2024 की तुलना में 85 प्रतिशत कम है. साल 2023 के जनवरी से मार्च के बीच दिल्ली में रेप के 422 मामले दर्ज हुए थे.
31 मार्च तक छेड़खानी के 379 मामले दर्ज
यदि छेड़खानी वाले केस की बात की जाए तो इसमें 2024 की तुलना में इस साल 15 फीसदी की कमी आई है. 2024 की पहली तिमाही में इससे जुड़े 444 मामले सामने आए थे. जबकि 2025 में 379 केस दर्ज हुए हैं. पुलिस के मुताबिक झपटमारी के मामलों में लगभग 38 फीसदी की कमी के संकेत हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















