हीटवेव को देखते हुए स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों के लिए जरूरी खबर
Guidelines For Delhi Schools: दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. बच्चों के साथ साथ स्टाफ और अभिभावकों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी है.

Guidelines For Schools In Delhi: दिल्ली में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशालय (स्वास्थ्य शाखा) ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. यह गाइडलाइन 27 मार्च 2025 को जारी पिछले सर्कुलर का विस्तार है और इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखना है.
सबसे पहले स्कूलों में अब दोपहर की असेंबली नहीं होगी. तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चे धूप से बच सकें. इसके अलावा, अब कोई भी कक्षा खुले मैदान या मैदानों में नहीं ली जाएगी. सभी कक्षाएं सिर्फ कमरे के अंदर ही होंगी.
बाहरी गतिविधियों पर रोक
हीटवेव के दौरान सभी तरह की बाहरी गतिविधियां जैसे खेलकूद, दौड़ या अन्य शारीरिक गतिविधियां रोक दी गई हैं. जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, बच्चे केवल अंदर की गतिविधियों में ही भाग लेंगे.
स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों के लिए साफ और ठंडा पेयजल उपलब्ध हो. सभी वाटर कूलर और RO सिस्टम सही हालत में होने चाहिए. इसके साथ ही, सभी कक्षाओं में पंखे ठीक से चलने चाहिए और कमरों का वेंटिलेशन अच्छा होना जरूरी है
'स्टाफ या अभिभावक तेज धूप में न बैठे'
छात्रों को समय-समय पर पानी पीने के लिए ब्रेक दिया जाएगा ताकि वे डिहाइड्रेशन से बच सकें. इसके अलावा, सभी गलियारों में फायर एक्सटिंग्विशर कार्यशील अवस्था में होने चाहिए. बच्चों को धूप से बचने के लिए टोपी, दुपट्टा या छाता इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. कोई भी छात्र, स्टाफ या अभिभावक तेज धूप में न बैठे या ज्यादा समय बाहर न रुके, इसका ध्यान रखना जरूरी है.
अगर किसी छात्र को गर्मी से जुड़ी बीमारी होती है तो स्कूल में ही ORS और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. ऐसे हर मामले की सूचना पास के अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र को देना अनिवार्य होगा. पहले से लागू स्वच्छता और सुरक्षा नियमों का पालन भी पूरी सख्ती से किया जाएगा. यह सभी उपाय छात्रों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली का मेयर बनने के बाद राजा इकबाल ने किया यूजर्स चार्ज खत्म करने का ऐलान, इन पर होगा पूरा फोकस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















