दिल्ली में अप्रैल महीने में तीन दिन नहीं मिलेगी शराब, दुकानों पर लटकेगा ताला, नोट कर लें तारीख
Delhi Dry Days in April: दिल्ली सरकार ने साल 2025-26 की पहली तिमाही में राम नवमी, गुड फ्राइडे समेत 5 धार्मिक अवसरों पर शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए ड्राई डे घोषित किए हैं.

Delhi Dry Days News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शराब की बिक्री से जुड़ी जानकारी रखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए 5 महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने त्योहारों के मद्देनज़र 5 ड्राई डे (Dry Day) घोषित किए हैं, जिनमें से 3 अप्रैल माह में होंगे. इस फैसले का उद्देश्य धार्मिक अवसरों की गरिमा बनाए रखना और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है.
जानें कब-कब होगा ड्राई डे?
राजधानी में राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) और ईद-उल-जुहा (6 जून) के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, जिससे इन विशेष अवसरों पर शांति और अनुशासन बना रहे.
इन नियमों के अनुसार लिया गया फैसला
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी एक हालिया आदेश के अनुसार, इन विशेष धार्मिक अवसरों पर शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के तहत यह निर्णय लिया गया है. आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी लाइसेंसधारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने लाइसेंसी परिसरों में इस आदेश को प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करें.
इस आदेश का असर केवल शराब की दुकानों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि होटल, रेस्तरां और क्लबों में भी शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. दिल्ली सरकार हर वर्ष कुछ प्रमुख धार्मिक अवसरों पर ड्राई डे घोषित करती है, ताकि धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनी रहे और समाज में सौहार्द बना रहे.
सरकार का मानना है कि इन विशेष दिनों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने से धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी. आबकारी विभाग इस आदेश के सख्त अनुपालन की निगरानी करेगा और किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























