Delhi Fire: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, आनंद विहार की झुग्गी में लगी भीषण आग, 3 की जिंदा जलकर मौत
Delhi Fire News: दिल्ली के आनंद विहार इलाके की झुग्गी में भीषण आग लगने की घटना में 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह घटना देर रात सवा 2 बजे की है. तीनों मृतक यूपी के रहने वाले हैं.

Delhi Fire News Today: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में दर्दनाक हादसा सामने आया है. आनंद विहार की झुग्गी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसा यह घटना देर रात सवा 2 बजे की है.
दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक दर्दनाक हादसे की यह घटना आनंद विहार इलाके के एजीसीआर एन्क्लेव केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित झुग्गी बस्ती की है. यहां की झुग्गी में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात सवा दो बजे आग लग गई. पलक झपकते ही आग ने झुग्गी को चपेट में ले लिया. इसकी सूचना मिलने पर तत्काल 3 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया.
मलवे से 3 शव बरामद
दमकल कर्मियों को आग बुझाने के बाद मलबे में 3 पुरुषों के जले हुए शव मिले हैं. तीनों यूपी के रहने वाले हैं. दमकल कर्मियों को जो 3 शव मिले, उनकी पहचान 34 साल के जग्गी कुमार निवासी बांदा, 36 साल के श्याम सिंह और 35 साल के कांता प्रसाद निवासी औरैया के रूप में हुई है. इसके आलवा, नितिन पुत्र कैलाश सिंह उम्र 32 साल निवासी विजय नगर गाजियाबाद भी उसी टेंट में सोता था. वे कूलर स्टैंड पर डीजल की डिबिया रखते थे. टेंट के अस्थायी गेट पर ताला लगाते थे.
सिर्फ नितिन जान बचाने में रहा सफल
नितिन सिंह ने बताया घटना के समय श्याम सिंह ने टेंट में आग देखी. उसने सभी को जगाने के लिए कहा. श्याम सिंह ने टेंट से भागने के लिए ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हुआ. नितिन सिंह टेंट से भागने में कामयाब रहा. जग्गी, श्याम सिंह और कांता जल गए और उनकी मौत हो गई. नितिन सिंह के पैर में चोट आई और मामूली आग लगी. आग की इस घटना के दौरान एक गैस सिलेंडर भी फटने की भी सूचना है.
थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. नितिन सिंह, अन्य मजदूर जीतेंद्र और रामपाल (मृतक कांता और श्याम सिंह के पिता) के बयान दर्ज किए गए हैं. आनंद विहार थाना प्रभारी मनीष और एस.आई. सोकेन्द्र आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.
Yogeshwar Dutt: 'संभल के इसी लफंडर CO अनुज चौधरी ने...', संजय सिंह के बयान पर भड़के योगेश्वर दत्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















