दिल्ली हाट INA में लगी आग, 20 से ज्यादा दुकानें जलकर राख
Dilli Hat Fire News: दिल्ली हाट में लगी इस भीषण आग से मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे में 20 से 25 दुकानें जलकर राख हो गईं.

Delhi Fire News: दिल्ली हाट आईएनए में बुधवार (30 अप्रैल) को भीषण आग लग गई. दमकल को करीब नौ बजे इसकी सूचना मिली, जिसके बाद 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. इस हादसे में 20 से ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आ गईं. दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
दरअसल, रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में दिल्ली हाट में आग लगने की सूचना पीसीआर को मिली. कॉल मिलने पर एसएचओ पुलिस कर्मचारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि दिल्ली हाट के स्टेज एरिया में स्थित करीब 24 टेंडर की दुकानों में आग लग गई है.
एहतियात के तौर पर इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है. शुरुआती आकलन के मुताबिक, आग में 24 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. गनीमत ये रही कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं आई. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out in Dilli Haat. Fire tenders present at the spot. Firefighting operations underway. Details awaited. pic.twitter.com/I3iHX10fLI
— ANI (@ANI) April 30, 2025
20 से 25 दुकानें आईं चपेट में
चश्मदीद ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के आईएनए स्थित बाजार में करीब 25 से 30 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. बाजार में दुकानों के ऊपर धुआं उठता हुआ देखा गया. प्रत्यक्षदर्शी ने ये भी बताया कि आग में कई व्यापारियों का सामान गायब हो गया.
गांधी नगर मार्केट में भी लगी आग
इससे पहले बुधवार (30 अप्रैल) को ही दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई, दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें दोपहर 2.05 बजे एक दुकान में आग लगने की घटना के बारे में सूचना मिली और हमने शुरुआत में दो दमकल गाड़ियां भेजीं.
उन्होंने कहा कि आग की घटना बड़ी थी और इसलिए हमने छह और दमकल गाड़ियां मंगाईं. हमारी दमकल गाड़ियां अभी भी काम कर रही हैं और कूलिंग ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि हमने पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी है, उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















