Delhi Exit Poll Result: ब्राम्हण, मुस्लिम, जाट... दिल्ली में किस जाति के वोटर ने किसे किया मतदान? सर्वे ने किया हैरान
Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम वोटिंग हुई है. ऐसे में जानते हैं किस जाति के लोगों ने किस पार्टी को कितना वोट दिया है.

Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े बीजेपी के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. जबकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि चुनावी परिणाम एग्जिट पोल के उलट आएंगे. दिल्ली में इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली में किस जाति के लोगों ने किस पार्टी को वोट दिया है.
दिल्ली में जातिगत मतदान को लेकर एक्सिस माई इंडिया ने सर्वे किया है, जिसमें पता चला है कि दिल्ली में बुधवार (5 फरवरी) हुए मतदान में किस जाति के लोगों ने किस पार्टी को कितना वोट किया है.
कास्ट वाइज किसने किसे दिया कितना वोट?
वाल्मिकी
बीजेपी- 35 फीसदी
आप- 53 फीसदी
कांग्रेस- 10 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
जाटव
बीजेपी- 28 फीसदी
आप- 60 फीसदी
कांग्रेस- 7 फीसदी
अन्य- 5 फीसदी
एससी
बीजेपी- 39 फीसदी
आप- 51 फीसदी
कांग्रेस- 8 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
जाट
बीजेपी- 63 फीसदी
आप- 28 फीसदी
कांग्रेस- 6 फीसदी
अन्य- 3 फीसदी
गुर्जर
बीजेपी- 56 फीसदी
आप- 37 फीसदी
कांग्रेस- 5 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
ओबीसी
बीजेपी- 58 फीसदी
आप- 34 फीसदी
कांग्रेस- 6 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
मुस्लिम
बीजेपी- 5 फीसदी
आप- 74 फीसदी
कांग्रेस- 15 फीसदी
अन्य- 6 फीसदी
पंजाबी
बीजेपी- 46 फीसदी
आप- 45 फीसदी
कांग्रेस- 6 फीसदी
अन्य- 3 फीसदी
ब्राम्हण
बीजेपी- 66 फीसदी
आप- 27 फीसदी
कांग्रेस- 4 फीसदी
अन्य- 3 फीसदी
राजपूत
बीजेपी- 61 फीसदी
आप- 32 फीसदी
कांग्रेस- 5
अन्य- 2
सिख
बीजेपी- 24 फीसदी
आप- 69 फीसदी
कांग्रेस- 3 फीसदी
अन्य- 4 फीसदी
जनरल
बीजेपी- 68 फीसदी
आप- 25 फीसदी
कांग्रेस- 5 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
अन्य
बीजेपी- 47 फीसदी
आप- 42 फीसदी
कांग्रेस- 7 फीसदी
अन्य- 4 फीसदी
किस पार्टी को कितनी सीटें?
अगर सीटों की बात करें तो एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 15 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है. मतलब, एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी का कमल खिल सकता है.
किसको कितना वोट शेयर?
वोट शेयर पर नजर डालें तो एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 48 फीसदी और आप को 42 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अलावा कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में तीन फीसदी वोट जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















