Delhi School Education: प्राइवेट स्कूल के मनमाने रवैये पर दिल्ली सरकार सख्त, बार-बार शिकायत पर रद्द होगी मान्यता
Delhi Private School Eduction: दिल्ली सरकार बहुत जल्द हेल्पलाइन नंबर और ईमेल जारी करेगी. इसका लाभ उठाकर छात्रों के अभिभावक सीधे शिक्षा निदेशालय से निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे.

Delhi Education News: दिल्ली के निजी विद्यालयों से आ रही शिकायतों के बाद अब दिल्ली सरकार के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. इसको लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि अगर किसी भी निजी स्कूल की बार-बार शिकायत आती है तो जल्द ही उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने साफ कर दिया है कि निजी स्कूल के संचालक अपनी मर्जी से न तो स्कूलों की फीस बढ़ा सकते हैं और न अभिभावकों पर किताब यूनिफॉर्म और अन्य सामानों को खरीदने के लिए दबाव बना सकते हैं. शिक्षा निदेशालय की तरफ से उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो नियमों के विपरीत जाकर अभिभावकों से धन वसूली का काम कर रहे हैं .
दिल्ली सरकार से लगातार अभिभावकों द्वारा गुहार लगाया जा रहा था कि निजी विद्यालयों के मनमाने रवैया पर कुछ कड़ा एक्शन लिया जाए. अब इसको लेकर रविवार के दिन शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्पष्ट कर दिया कि अगर फीस बढ़ोतरी और किताब यूनिफॉर्म की निर्धारित दुकानों से खरीदारी को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाए जाने कि कई शिकायत आती हैं तो शिक्षा निदेशालय की तरफ से उन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी, और बहुत जल्द इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की जाएगी.
शिक्षा विभाग बहुत जल्द जारी करेगा गाइडलाइन
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि बहुत जल्द इस मामले को लेकर दिल्ली के अभिभावकों की चिंता को देखते हुए गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसमें अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर, ईमेल, पता और शिकायत करने के लिए सभी प्रकार के माध्यम उपलब्ध होंगे. जिसके बाद अगर किसी भी अभिभावक के साथ कोई भी निजी स्कूल मनमानी करता है तो वह सीधे शिक्षा निदेशालय से शिकायत कर सकेंगे और तत्काल इस मामले पर पूरी निष्पक्षता से जांच करके निजी विद्यालय पर सख्त कार्रवाई होगी .
यह भी पढ़ें: MCD News: एल्डरमैन काउंसलर्स के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, AAP को है इस बात की उम्मीद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























