Delhi: 'मजाक बना रखा है, जिस काॅन्ट्रैक्टर ने ये काम किया उसे ब्लैक लिस्ट कीजिए', स्कूल में लैब न चालू होने पर भड़की Atishi
Delhi Education News: साइंस लैब निर्माण में लेटलतीफी से नाराज आतिशी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से कहा कि सारी समस्या आपके इलाके में ही है. अभी तक बिजली-पानी का कनेक्शन तक नहीं दिया.

Delhi Education Minister Atishi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में हाल ही शामिल हुईं आतिशी सिंह (Atishi) शिक्षा विभाग में कामकाज को लेकर फुल एक्शन मोड में आ गई हैं. वह लगातार दिल्ली शिक्षा विभाग के तहत जारी परियोजनाओं की समीक्षा कर निर्माण कार्य की गति को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. इसी क्रम में में चिल्ला गांव (Chilla village) स्थित राजकीय को-एजुकेशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल (Government Co-Education Senior Secondary School) का दौरा किया. वहां पर उन्होंने स्थानीय एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई.
स्कूल के अधिकारी की ओर से घटिया निर्माण और साइंस लैब का काम पूरा न होने की शिकायत की. इस पर आतिशी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से जवाब मांगा तो उनकी बहानेबाजी से नाराज होकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने फटकार लगाते हुए कहा कि आपको स्कूल की ओर से एक के बाद एक चिट्ठयां भेजी जा रही हैं. इसके बावजूद यहां काम पूरा नहीं हो सका है. ऐसा तो नहीं है कि आपको पता नहीं है. जिस काॅन्ट्रैक्टर ने ये काम किया है, उसे ब्लैक लिस्ट कीजिए. लो क्वालिटी का काम बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है. आप ने मजाक बना रखा है, जिस कान्ट्रैक्टर ने ये काम किया उसे ब्लैक लिस्ट कीजिए.
EE को दिया डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजने का आदेश
दरअसल, शिक्षा मंत्री आतिशी सिंह स्कूल में निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंची थीं. इस मौके पर उनके साथ संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्राधिकारी से निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर बताया कि 27 नवंबर को लेटर आया कि आप बिल्डिंग हैंडओवर ले लीजिए. हम बिल्डिंग हैंड ओवर कैसे लें. स्कूल में साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई शुरू हुई है. तीन लैब कम से कम होने चाहिए. दो लैब किसी तरह पूरे हुए हैं. तीसरे लैब पर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है. लैब में सुविधाओं की कमी है.
इसके बाद आतिशी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (EE) से कहा कि सारी समस्या आपके इलाके में ही है. बिजली-पानी का कनेक्शन नहीं दिया. यहां पर निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. दिल्ली में 12000 कमरे बने हैं. आपके इलाके में ही काम क्यों नहीं हो रहा? आप मुझे शाम तक अपने काम का टाइलाइन भेजें. इसे डेली बेसिस पर लिया जाएगा. आप डेली इसकी रिपोर्ट हमें भेजें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























