पांच साल से फरार हत्यारा आखिर दिल्ली पुलिस के शिकंजे चढ़ा, क्या है आरोप?
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने रवि उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया है. उसपर दिल्ली और हरियाणा में तीन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे सनसनीखेज मामला अलीपुर थाना क्षेत्र का है.

Delhi News: पांच साल से कानून की पकड़ से बचता फिर रहा खूंखार अपराधी रवि उर्फ पहलवान दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम के हत्थे चढ़ गया. हत्या, अवैध हथियार और गंभीर अपराधों में शामिल यह अपराधी राजधानी दिल्ली और हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था.
मगर आउटर जिले की पुलिस टीम ने न सिर्फ उसे धर दबोचा, बल्कि उसके कब्जे से एक देशी कट्टा भी बरामद कर इलाके में दहशत फैलाने की उसकी मंशा पर पानी फेर दिया.
स्पेशल स्टाफ की बड़ी कार्रवाई
इंस्पेक्टर रोहित की अगुवाई और एसीपी ऑपरेशन नरेंद्र खत्री की कड़ी निगरानी में गठित विशेष टीम ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया. पुलिस टीम ने अपराधियों के नेटवर्क पर लगातार नजर रखी और मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. 20 मार्च की दोपहर, मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में वेस्ट एनक्लेव बस स्टॉप के पास मेट्रो निर्माण स्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिली.
स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और गश्त शुरू की. तभी एक युवक पुलिस को देख घबराकर भागने लगा. लेकिन टीम ने बिना वक्त गंवाए उसे दबोच लिया. पूछताछ और दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि वह कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि हत्या का आरोपी रवि उर्फ पहलवान है, जो पांच साल से पुलिस को चकमा देकर फरार था.
हत्या का आरोपी, पांच साल से फरार
रवि उर्फ पहलवान पर दिल्ली और हरियाणा में तीन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे सनसनीखेज मामला अलीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां वर्ष 2020 में हत्या के केस (एफआईआर नंबर 287/20, धारा 302/34 आईपीसी) में इसकी तलाश थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रवि ने अपने साथियों संग मिलकर बेरहमी से एक युवक की हत्या की थी और तभी से यह गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था.
आरोपी की तलाशी में एक देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर एफआईआर नंबर 213/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बरामद हथियार को केस प्रॉपर्टी बनाते हुए आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रवि उर्फ पहलवान इतने वर्षों से कहां छिपा हुआ था और किन संगठनों या अपराधियों के संपर्क में था.
ये भी पढ़ें: 10 साल से फरार अपराधी योगेश को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैती के संगीन मामले में था वांटेड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























