'AAP की तरह बिजली कंपनियों के हित साध रही BJP', दिल्ली कांग्रेस का रेखा गुप्ता सरकार पर तंज
Delhi Politics: दिल्ली में बीजेपी सरकार ने बिजली बिलों में PPAC बढ़ाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाला है, जिससे कांग्रेस ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि BJP ने दिल्ली वालों के साथ वादाखिलाफी की है.

Delhi News: राजधानी दिल्ली में सत्तासीन बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार ने दिल्लीवालों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लॉलीपॉप दिखाकर अब बिजली बिलों में पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (PPAC) बढ़ाकर महंगाई का एक और तमाचा जड़ दिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि BJP ने दिल्ली वालों के साथ वादाखिलाफी की है.
डीईआरसी ने बिजली कंपनियों को 13.33% से 19.22% तक PPAC वसूलने की छूट दे दी, जिसका सीधा बोझ आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. बीएसईएस यमुना 13.33%, बीएसईएस राजधानी 13.54% और टाटा पावर 19.22% PPAC बिलों में जोड़ेगी. यादव ने सवाल उठाया कि क्या BJP भी आम आदमी पार्टी (AAP) की तरह सिर्फ बिजली कंपनियों की जेब भरने में लगी है?
'PPAC बढ़ाकर दिल्लीवालों की कमर तोड़ने का प्लान'
देवेंद्र यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ना कोई नई बात नहीं थी, फिर सरकार ने पहले से बिजली की व्यवस्था क्यों नहीं की? अब तीन महीने के बहाने PPAC बढ़ाकर दिल्लीवालों की कमर तोड़ने का प्लान बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में पहले से ही एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, सरचार्ज, ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज और 7% पेंशन चार्ज जैसे कई अतिरिक्त शुल्क वसूले जा रहे हैं. ऐसे में PPAC की बढ़ोतरी ने दिल्लीवासियों को दोहरी मार दी है. यादव ने तंज कसते हुए कहाँ, “BJP ने तो AAP की राह पकड़ ली है. दोनों पार्टियां बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने में एक जैसी दिख रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि AAP सत्ता में रहते हुए 2021 से 2024 तक PPAC और पेंशन चार्ज बढ़ाकर जनता को लूटती रही और अब BJP भी वही कर रही है.
'बिजली कंपनियों के खातों की CAG जांच क्यों नहीं कराई?'
यादव ने AAP को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि AAP अब PPAC बढ़ोतरी पर घड़ियाली आंसू बहा रही है, लेकिन सत्ता में रहते हुए उन्होंने भी 2021 में पेंशन चार्ज 5% से बढ़ाकर 7% किया और 2022-24 में 6% से 10% तक PPAC बढ़ाया. AAP के शासन में डीईआरसी के जरिए बिजली कंपनियों पर 27,000 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ा, जिसका बोझ अब जनता पर डाला जा रहा है. यादव ने BJP से सवाल किया कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने इस कर्ज और बिजली कंपनियों के खातों की CAG जांच क्यों नहीं कराई? “क्या BJP और AAP सिर्फ दिखावे की लड़ाई लड़ रहे हैं?” उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां जनता के हितों को भूलकर बिजली कंपनियों के साथ सांठगांठ में व्यस्त हैं.
'BJP की 100 दिन की विकास योजना पर सवाल'
कांग्रेस नेता ने BJP के चुनावी वादों पर भी तंज कसा. यादव ने कहा चुनाव में BJP ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था लेकिन अब बिजली बिलों में राहत देने की बजाय PPAC बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है. उन्होंने BJP की 100 दिन की विकास योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर 15-20 दिन में महंगाई का नया झटका दिया जा रहा है. गैस सिलेंडर, दूध, पेट्रोल-डीजल, सब्जियां, दाल और मसालों की कीमतें बढ़ाकर BJP ने अपना “पूंजीपति संरक्षण” वाला चेहरा दिखा दिया है. यादव ने दिल्ली वालों से अपील की कि वे BJP और AAP की जनविरोधी नीतियों को समझें और कांग्रेस के साथ मिलकर इनके खिलाफ आवाज उठाएं.
ये भी पढ़ें: 'अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो...', दिल्लीवालों को MCD ने किया सावधान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















