न्याय यात्रा के समापन पर दिल्ली कांग्रेस बोली, 'जनता का AAP से भरोसा उठ चुका है'
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि लोगों के अनुभव से पता चला कि दिल्ली की समस्याएं अनगिनत हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस की चार चरणों में न्याय यात्रा चल रही है. कल तीसरे चरण की यात्रा का समापन हुआ. तीन चरणों की यात्रा में कांग्रेस ने कुल 50 विधानसभाओं का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की गयी. कांग्रेस ने दावा किया कि जनता से न्याय यात्र को समर्थन मिल रहा है.
तीसरे चरण की यात्रा के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "कांग्रेस के न्याय योद्धाओं ने पिछले 20 दिनों के दौरान 50 विधानसभाओं में 450 किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवसाय कर रहे हजारों लोगों से चर्चा की. रेहड़ी-पटरी वाले, छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी, कबाड़ीवाले, दर्जी, मोची, पेशेवर, शिक्षक, सफाई कर्मचारी, कार्यकर्ता और अन्य सभी वर्ग शामिल थे.
'आम आदमी पार्टी से जनता का भरोसा उठा'
यादव ने कहा कि लोगों का अनुभव जानकर पता चला कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने केवल रेवड़ियों का लालच देकर दिल्ली की जनता को जीवन में संघर्ष के लिए बेसहारा छोड़ दिया. दोनों पार्टियों ने जनता की परेशानियों और दर्द को बढ़ाने का काम किया है. दिल्ली के लोग खुद को असहाय और निराश महसूस कर रहे हैं. देवेंद्र यादव ने कहा कि जनता बेहतर भविष्य की उम्मीद में न्याय यात्रा से जुड़ रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का आम आदमी पार्टी से भरोसा उठ चुका है. आप सरकार दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है.

कांग्रेस ने इन मुद्दों पर आप सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण, प्रदूषित यमुना, लैंडफिल से निकलती जहरीली हवा, गंदा पानी, दुगने बिजली बिल, गंदी नालियां, गाद जलभराव की समस्याओं को आप सरकार हल करने में नाकाम रही है. कूड़े कचरे, जल जनित मलेरिया, डेंगू, परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य, प्रशासनिक भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं. यादव ने कहा कि जनता की अनदेखी की आप सरकार को फरवरी 2025 के विधानसभा चुनाव में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हर तरह से त्रस्त हो चुकी दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने दावा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी करेगी. कांग्रेस जन हित से जुड़े मुद्दों के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि दिल्ली कांग्रेस ने न्याय यात्रा की शुरुआत 8 नवंबर से की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















