पहली कैबिनेट में पास हो सकती है CAG रिपोर्ट, सीएम रेखा गुप्ता 7 बजे लेंगी बैठक
Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी कैबिनेट की पहली बैठक सात बजे लेंगी. इसमें सीएम गुप्ता बड़ा फैसला ले सकती हैं.

Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली की बीजेपी की नई सरकार की पहली कैबिनेट में गुरुवार (20 फरवरी) शाम सात बजे होगी. सूत्रों के मुताबिक इस पहली कैबिनेट में सीएजी की रिपोर्ट को पास किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान 14 सीएजी की रिपोर्ट को अभी तक सदन में पेश नहीं किया गया था जिन्हें अब पेश करने की योजना है. 10 साल के आप सरकार के दौरान दिल्ली सरकार की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा होगी.
चुनाव के दौरान बीजेपी ने कहा था की सरकार बनते ही पहली सदन बैठक में कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी. आज शाम सात बजे होने वाली पहली कैबिनेट बैठक में भी इस पर फैसला लिया जा सकता है.रेखा गुप्ता ने आज इशारों इशारों में यह बता भी दिया है कि पिछली सरकार को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा और यह इशारा कहीं ना कहीं कैग रिपोर्ट को लेकर ही था.
सीएम रेखा गुप्ता ने संभाला पदभार
इससे पहले सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, "आज से पहले यह सीएम कार्यालय मीडिया के लिए नहीं खुला था. आज से यह सभी के लिए खुला रहेगा. सभी का स्वागत है. आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद हमने सचिवालय के मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार संभाल लिया है. शाम सात बजे कैबिनेट पहली बैठक बुलाई गई है. इससे पहले शाम पांच बजे यमुना घाट पर जाएंगे."
सीएम ने कहा कि जो मिशन 'विकसित दिल्ली' का है, उसे पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा. एक भी दिन व्यर्थ नहीं होगा. एक-एक वादे पूरे किए जाएंगे.
'डबल इंजन की सरकार में होगा विकास'
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हम सबके प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गौरवमयी उपस्थिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी की डबल इंजन सरकार में दिल्ली का हर दिन विकास पथ पर निरंतर प्रशस्त होता जाएगा एवं मैं और मेरे मंत्रिमंडल के साथी संकल्पित भाव से 'विकसित दिल्ली' का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे."
ये भी पढ़ें
CM रेखा गुप्ता के पास गृह और वित्त विभाग, प्रवेश वर्मा को क्या मिलेगा? पढ़ें संभावित लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















