Arvind Kejriwal In MP: 'सात फ्री की रेवड़ी' रख एमपी वालों को लुभाने चले अरविंद केजरीवाल, ग्वालियर में जमकर गरजे दिल्ली के सीएम
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज (1 जुलाई) को मध्य प्रदेश के ग्वालियरमें एक बड़े रैली को संबोधित किया. केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के अन्य नेता, कार्यकर्ता भी नजर आए.

Arvind Kejriwal In MP: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (1 जुलाई) को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक बड़े रैली को संबोधित किया. केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के अन्य नेता, कार्यकर्ता भी नजर आए. अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) को लेकर आप अपना पूरा दम लगा रही है. सीएम केजरीवाल ने तमाम विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. अपने भाषण में केजरीवाल ने राज्य के शिवराज सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नोटबंदी, आतंकवाद जैसे तमाम मुद्दों पर घेरा.
एमपी की जनता आप सरकार मांग रही है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता भी दिल्ली और पंजाब में हो रहे कामों को पसंद कर रही है. अभी तक बाकी पार्टियों की सरकारें सरकारी महकमों को ये कहकर प्राइवेट करती थीं कि बहुत घाटा हो गया, सरकार से चल नहीं रहा, इस लिये प्राइवेट कर रहे हैं. दिल्ली में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को शानदार चलाने के बाद अब पंजाब में प्राइवेट थर्मल प्लांट को हमारी सरकार खरीद रही है. प्राइवेट से ज़्यादा सस्ती बिजली बना कर दिखाएंगे. मोदी जी ने इतनी महंगाई कर रखी है, घर के खर्चे नहीं चलता, क्योंकि इन्होंने सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है.
जनता के सामने रखी 7 फ्री की रेवड़ी
केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैंने दिल्ली वालों के हाथों में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी है.
1- मुफ़्त और 24 घंटे बिजली
2. मुफ़्त और साफ पानी
3. मुफ़्त तीर्थ यात्रा
4. महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर
5. शानदार स्कूल बनाकर मुफ्त शिक्षा
6. शानदार मोहल्ला क्लिनिक-अस्पताल बनाकर मुफ़्त इलाज
7. युवाओं के लिए 12 Lakh रोजगार का इंतजाम
मनीष सिसोदिया का भी किया जिक्र
बिजली बिल पर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली-पंजाब में बिजली का जीरो कर दिया है और 24 घंटे बिजली आती है. एमपी में 200 Unit का बिल ₹2000 आता है और 10-10 घंटे बिजली नहीं आती. मैंने दिल्ली में बिजली फ्री की तो पीएम मोदी नाराज हो गए. वह कहते हैं कि मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूँ. आपने स्पीच में मनीष सिसोदिया के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि एक टीचर का बेटा मनीष सिसोदिया गरीबों के बच्चों को पढ़ाने निकला था. मनीष ने दिल्ली में जगह-जगह शानदार सरकारी स्कूल बनाए, आज वो जेल में हैं और बेईमान खुलेआम घूम रहे हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























