दिल्ली: 1300 से ज्यादा घाटों पर होगा छठ पूजा का आयोजन, LG और मंत्री कपिल मिश्रा ने लिया जायजा
Delhi Chhath Preparation: मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि इस साल दिल्ली में छठ पूजा का आयोजन अब तक का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन होने जा रहा है.

दिल्ली सरकार इस साल छठ पर्व को लेकर पूरी तैयारी में जुट गई है. राजधानी में इस बार 1300 से ज़्यादा घाटों पर भव्य और ऐतिहासिक छठ पूजा का आयोजन होने जा रहा है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने वासुदेव घाट का संयुक्त निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं पूरी और समय पर हों.
ट्रैफिक की व्यवस्था पर खास ध्यान रखने के निर्देश
अधिकारियों को साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा और ट्रैफिक की व्यवस्था पर खास ध्यान देने को कहा गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो. निरीक्षण के दौरान दिल्ली सरकार, नगर निगम और कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि इस साल दिल्ली में छठ पूजा का आयोजन अब तक का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के लोग स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक माहौल में छठ पर्व मनाएँ. उपराज्यपाल के साथ हमने घाटों की तैयारी देखी और अधिकारियों को आदेश दिया कि कोई भी कमी न रहे.
पूर्वांचल समाज के लिए गर्व का पल- मंत्री
कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार कहने वाली नहीं, करने वाली सरकार है. उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में पहली छठ पूजा है और इस बार यमुना किनारे पारंपरिक तरीके से पूजा की अनुमति दी गई है. यह दिल्लीवासियों और खासकर पूर्वांचल समाज के लिए गर्व का पल है.
मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार ने छठ पूजा पर रोक लगाकर पूर्वांचल समाज का अपमान किया था. उन्होंने कहा, “छह साल तक यमुना किनारे छठ पूजा करने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.अब दिल्ली की सरकार हर श्रद्धालु के साथ खड़ी है. अब कोई रोक नहीं, बल्कि सम्मान और गर्व के साथ छठ पर्व मनाया जाएगा.
दिल्ली में छठ पूजा का आयोजन इस बार पूरी तैयारी, साफ-सफाई और सुरक्षा के साथ किया जा रहा है. घाटों पर लाइटिंग, टेंट, बैरिकेडिंग, मेडिकल सुविधा और जलस्तर नियंत्रण जैसी व्यवस्थाएं पहले से बेहतर की गई हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि इस बार का छठ पर्व न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि दिल्ली की एकता और सांस्कृतिक विविधता का भी उत्सव बनेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























