कैग रिपोर्ट पर वीरेंद्र सचदेवा का हमला, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर लगाया ये आरोप
Delhi Politics: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैग रिपोर्ट से पता चला है कि पूर्ववर्ती सरकार ने आबकारी नीति जानबूझकर बदली. मकसद तीन ब्रांड्स को फायदा पहुंचाने का था.

Delhi News: बीजेपी ने विधानसभा के पटल पर कैग की रिपोर्ट को रखा. कैग रिपोर्ट पर बीजेपी ने आम आमदी पार्टी को आड़े हाथों लिया. रविवार को वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप विधायक घोटाले को छिपाने के लिए प्रदर्शन कर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया था. सरकार बनने के बाद पहले सत्र में कैग की रिपोर्ट रखी जाएगी. अब रिपोर्ट सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल बैकफुट पर हैं. विधायक भी बेरोजगार हो चुके हैं. झूठे प्रदर्शन कर जनता को बरगलाने का आप विधायक काम कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि आखिर आबकारी नीति को क्यों वापस लिया गया. कमिशन क्यों बढ़ाए गए. पूर्ववर्ती सरकार जनता को सुविधा प्रदान करने की बजाय घोटाले में लगी रही." उन्होंने कहा कि आबकारी नीति जानबूझकर बदली गई. मकसद तीन ब्रांड्स को फायदा पहुंचाने का था. आबकारी नीति से महादेव, इंडो स्पिट, ब्रिंडको को लाभ मिला.
वीरेंद्र सचदेवा का आम आदमी पार्टी पर हमला
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "तीन ब्रांडों के लिए आबकारी नीति को बदला गया. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने खेल खेला. शराब घोटाले की जांच होगी. दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा. लोगों को सेवाएं प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की दुश्मन बन गई थी." उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली के अस्पतालों की हकीकत कैग की रिपोर्ट से उजागर होती है.
'आयुष्मान भारत योजना लागू करने पर काम'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक पर कैग की रिपोर्ट आएगी. रिपोर्ट में सब कुछ सामने आ जाएगा. पैसे कमाने के लिए घर में क्लीनिक खोले गए. मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर और दवा की सुविधा नहीं थी. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी मिल गई है. योजना को लागू करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यमुना वाटर फ्रंट बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में गर्मियों के दौरान नहीं होगी बिजली कटौती, ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिया ये आदेश
Source: IOCL





















