दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत पर हुई वोटिंग, केजरीवाल सरकार को कितने वोट मिले?
Delhi Trust Vote: दिल्ली विधानसभा ने ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित किया. वोटिंग के दौरान AAP के 62 में से 54 विधायक मौजूद रहे.

Arvind Kejriwal Government Trust Vote: दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया है. ध्वनि मत से हुई वोटिंग में AAP के 62 में से 54 विधायक मौजूद रहे. विधायकों की कम संख्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि AAP का कोई विधायक नहीं टूटा है. दो विधायक जेल में हैं, दो अस्वस्थ हैं, दो जेल में हैं और एक के घर में शादी है.
विश्वासमत क्यों?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सदन में हमारे पास बहुमत है. लेकिन इस विश्वास प्रस्ताव की जरूरत थी क्योंकि बीजपी AAP विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सवाल है कि हम सदन में विश्वास प्रस्ताव क्यों लाए , क्योंकि हमारे 2 विधायक मेरे पास आए और उन्होंने हमें बताया कि बीजेपी उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही है. ये कहते हैं सबूत दो, सबूत कैसे दें, ये कभी रिश्तेदार कभी दूसरे तरीके से कहते हैं, आदमी क्या टेप रिकॉर्डर लेकर घूमता है क्या?
उन्होंने कहा ''आप केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे ,पर उसकी सोच को कैसे गिरफ्तार कर लोगे. देश का एक एक बच्चा देख रहा है की हमारे साथ क्या कर रहे हैं.''
'बीजेपी से मुक्ति दिलाएगी AAP'
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि ये सब क्यों हो रहा है क्योंकि बीजेपी को आज सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी से है. अगर बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं हारी तो 2029 में आम आदमी पार्टी देश को बीजेपी से मुक्ति दिलवाएगी.
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति माले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इसी मामले में आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है.
कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की तारीख तय? समर्थक विधायक का बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस

