BJP के संकल्प पत्र पर संजय सिंह बोले, 'दिल्ली वालों का भला नहीं कर सकती'
Delhi Election: संजय सिंह ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच कहा है कि फ्री बिजली-पानी, मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी, महिला सम्मान राशि योजना का विरोध करने वाली बीजेपी दिल्लीवालों का भला नहीं कर सकती.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सियासी दल एक दूसरे पर इल्जामों की झड़ी लगा रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने पालम और नजफगढ़ विधानसभा में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग अरविंद केजरीवाल पर हमला कर रहे हैं. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि जो आपके बेटे अरविंद केजरीवाल पर हमला कर रहे हैं, उन्हें अपने वोट की ताकत से जवाब देना.
सांसद ने अपील की कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों की जमानत जब्त करके बताना कि हम उनकी कायराना हरकतों से डरने वाले नहीं हैं. हम लोग झुकने वाले नहीं हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने फ्री बिजली-पानी, महिलाओं की बस यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी और महिला सम्मान राशि योजना का विरोध किया. अब बीजेपी कह रही है कि जो काम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, वही काम हम भी करेंगे. बीजेपी का संकल्प पत्र पूरी तरह से झूठा है.
बीजेपी के एक बड़े नेता की सुनाई कहानी
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को पालम विधानसभा में जनसभा कर कहा कि जब हमने 2012 में आम आदमी पार्टी बनाई तो लोग हमारे ऊपर हंसते थे. लोग कहते थे कि आम आदमी पार्टी वालों का पता नहीं चलेगा. बीजेपी के एक बहुत बड़े नेता ने कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी की 2 सीट भी आएगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अब वह इस दुनिया में नहीं हैं.
'वोट की ताकत से इतिहास लिखने का काम किया'
2013 में दिल्ली की जनता ने अपने वोट की ताकत से इतिहास लिखने का काम किया. जनता ने पहली बार में ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई. फिर अरविंद केजरीवाल को 49 दिन की सरकार से इस्तीफा देना पड़ा. उसके बाद 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार आई. तब भी बीजेपी और कांग्रेस ने कहा था कि आम आदमी पार्टी खत्म है. लेकिन दिल्ली की जनता ने 70 में से 67 सीटें दी.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल जनता से कर रहे थे बात, इस बीच बच्चे ने किया कुछ ऐसा, Video देख हंस पड़ेंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























