Delhi Election Result Date: कब आएंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे? इस दिन होगी मतगणना
Delhi Election Result Date: दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना 8 फरवरी की सुबह से शुरू होगी और दोपहर तक नतीजे सामने आ जाएंगे. साथ ही, उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा.

Delhi Election Result Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार (5 फरवरी) की सुबह 7.00 बजे से जारी है, जो कि शाम 6.00 बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली की जनता अपनी नई सरकार के लिए अपने पंसदीदा उम्मीदवार को वोट कर रही है. अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी, प्रवेश वर्मा, संदीप दीक्षित, कपिल मिश्रा, ताहिर हुसैन, अरीबा खान समेत कुल 699 उम्मीदव चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज होना है.
इस बीच लोग यह जानने के लिए उत्सकु हैं कि दिल्ली को नई सरकार कब मिलेगी और चुनावी नतीजों की घोषणा कब होगी? इसलिए हम आपको बता देते हैं कि शनिवार, 8 फरवरी की सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी. इसक एक दो घंटे बाद से शुरुआती रुझान आने शुरू होंगे और फिर दोपहर होते-होते तस्वीर साफ होने लगेगी कि इस बार दिल्ली की सत्ता की कमान किस राजनीतिक दल के हाथों में जाएगी.
नई दिल्ली सीट पर सबसे दिलचस्प मुकाबला
नई दिल्ली विधनासभ सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवा, बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में हैं. दिल्ली की सियासत में इस सीट का चुनाव सबसे दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री के सामने दो पूर्वमुख्यमंत्रियों के बेटे चुनावी मैदान में हैं.
पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा बनाम पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की चुनावी लड़ाई पर इस बार जनता की नजर है. इसके अलावा कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की आतिशी, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा चुनावी मैदान में हैं.
5 फरवरी को हो रहे मतदान
दिल्ली चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार (5 फरवरी) की सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक मतदान हो रहा है. इस दौरान 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, वोटिंग के लिए पूरी दिल्ली में 13766 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग का पहला आंकड़ा आया, जानें अरविंद केजरीवाल की सीट का हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























