प्रवेश वर्मा के पंजाबियों वाले बयान पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- ये उनकी शहादत का अपमान
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे दिल्ली का एक नागरिक होने के नाते मुझे बहुत दुख हुआ कि प्रवेश वर्मा ने पंजाबियों के योगदान पर प्रश्नचिन्ह लगाया. बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए.

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी द्वारा दिल्ली के अंदर पंजाब की गाड़ियों में घूम रहे लोगों को गणतंत्र दिवस पर खतरा बताए जाने पर तीखा पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने सभी पंजाबियों का अपमान किया है.
पूर्वी सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा है कि पंजाबी गणतंत्र दिवस पर देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी और देशद्रोही हैं? दिल्ली में रह रहे लाखों पंजाबियों के परिवारों और उनके पूर्वजों ने देश के लिए न जाने कितनी कुर्बानियां दीं और यातनाएं सही हैं. बीजेपी के नेता आज जो कह रहे हैं, इससे वो पंजाबियों की शहादत और कुर्बानी का अपमान कर रहे हैं. अमित शाह और बीजेपी को इसके लिए सभी पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए."
दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों ने और उनके पूर्वजों ने देश के लिए न जाने कितनी क़ुर्बानियाँ दी हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 22, 2025
दिल्ली में लाखों पंजाबी रेफ़्यूजी भी रहते हैं जो बँटवारे के मुश्किल दौर में सब कुछ छोड़कर दिल्ली आ कर बसे थे। इनके परिवार ने भी अनगिनत यातनाएँ सही हैं।
भाजपा के… https://t.co/87IXSekhDs
'दिल्ली का नागरिक होने के नाते मुझे दुख हुआ'
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे कहा, "मुझे दिल्ली का एक नागरिक व पूर्व सीएम होने के नाते मुझे बहुत दुख हुआ कि प्रवेश वर्मा ने पंजाबियों के योगदान पर प्रश्नचिन्ह लगाया. प्रवेश वर्मा ने कहा है कि पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं, पता नहीं उनमें कौन लोग हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के लिए खतरा है."
'पंजाबियों से माफी मांगें बीजेपी'
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि 1947 में जब बंटवारा हुआ था, पाकिस्तान से लाखों रिफ्यूजी दिल्ली आए थे, उन्होंने ना जाने कितनी यातनाएं और दुर्दशा झेलीं. आज यह छोटा सा लड़का दिल्ली और पंजाब के पंजाबियों को चुनौती देने चला है. हम इसका सख्त विरोध करते हैं. हम मांग करते हैं कि इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Jamia University: हिंदुओं को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी के VC मजहर आसिफ बोले, 'भगवान शिव के घर में...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















