दिल्ली के तैमूर नगर में 100 घरों पर बुलडोजर एक्शन, मौके पर पहुंचे BJP नेता ने क्या कहा?
DDA Demolition Drive: दिल्ली के तैमूर नगर में 100 घरों पर बुल्डोजर एक्शन जारी है. कोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी के नेता मनीष चौधरी ने आपत्ति जताई है.

Delhi Taimoor Nagar Demolition Drive: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में नाले के ऊपर बने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए प्रशासन ने सोमवार (5 मई) को सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की. यहां करीब 100 अवैध ढांचों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से करीब 85 मकानों को आज तोड़ा गया.
कार्रवाई के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई. 12 बुलडोजर लगातार काम में लगे रहे. सुरक्षा के लिहाज से इलाके को बैरिकेड से घेर दिया गया और स्थानीय लोगों को अंदर जाने से रोका गया.
स्थानीय लोगों का आरोप – बिना समय दिए तोड़ा गया घर
तैमूर नगर के लोगों ने आरोप लगाया कि जिन घरों को तोड़ने के लिए पहले चिन्हित किया गया था, उससे ज्यादा मकानों के हिस्से को तोड़ा गया है. लोगों का कहना है कि उन्हें अपना सामान निकालने का पूरा समय नहीं दिया गया, जिससे उनका सामान मलबे में दब गया और भारी नुकसान हुआ.
बीजेपी नेता मौके पर पहुंचे
घटनास्थल पर दिल्ली बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री मनीष चौधरी भी पहुंचे. उन्होंने कोर्ट के आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इस कार्रवाई के खिलाफ है और लोगों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट की बनाई गई STF टीम ने जिन मकानों को अवैध बताया, उसी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है.
ओखाली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रहे मनीष चौधरी ने कहा कि अगर नाले को चौड़ा करना जरूरी है, तो तैमूर नगर के साथ-साथ महारानी बाग में भी ऐसा होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि महारानी बाग में नाले को सिर्फ 9 मीटर चौड़ा किया जा रहा है, जबकि तैमूर नगर में 27 मीटर किया जा रहा है.
लोगों की मांग – मुआवजा और फ्लैट की सुविधा मिले
प्रभावित लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना के तहत फ्लैट उसी जगह पर दिए जाएं.
सरकार का रुख
बीजेपी नेता मनीष चौधरी ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री का बयान है कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है. सरकार लोगों को बसाने में विश्वास रखती है, उजाड़ने में नहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















