ओखला सीट पर कांग्रेस के टिकट की रेस में पूर्व विधायकों की बेटी और बहू, अमानतुल्लाह खान हैं MLA
Delhi Assembly Election 2025: ओखला विधानसभा सीट पर 2020 और 2015 में कांग्रेस ने जिन नेता को टिकट दिया था, उनमें से एक की बेटी या फिर एक की बहू को टिकट मिल सकता है.

Delhi News: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में कई ऐसी सीटें हैं जिसपर मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है. इनमें से ओखला (Okhla) विधानसभा सीट है. यहां आप ने प्रत्याशी उतार दिया है जबकि कांग्रेस की ओर से दो महिलाओं दावेदारों के नाम पर चर्चा है. इनमें से एक विवादित चेहरा हैं तो दूसरी कांग्रेस की मौजूदा पार्षद हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इशरत जहां (Ishrat Jahan) और अरीबा आसिफ खान (Ariba Asif Khan) टिकट की रेस में हैं. कांग्रेस इन दोनों में से किसी एक को ओखला से टिकट दे सकती है और उन्हें आप नेता अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ उतार सकती है.
इशरत जहां की बात करें तो वह दिल्ली दंगे की आरोपी हैं. लेकिन उनका नाता राजनैतिक परिवार से है. इशरत जहां ओखला सीट से पूर्व विधायक और राज्यसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज हाशमी की बहू हैं. कांग्रेस ने 2020 चुनाव में परवेज हाशमी को टिकट दिया था. 2020 में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोप में इशरत गिरफ्तार हुई थीं. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इशरत के नाम की पैरवी की.
2020 में पिता क्या 2025 में बेटी को मिलेगा टिकट?
दूसरी तरफ अरीबा खान हैं जो कि पूर्व कांग्रेस विधायक मोहम्मद आसिफ खान की बेटी हैं. 2015 में कांग्रेस ने आसिफ मोहम्मद खान को टिकट दिया था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. अरीबा फिलहाल जामिया नगर (वार्ड नंबर 188) से कांग्रेस की निगम पार्षद भी हैं.
लगातार दो बड़ी जीत दर्ज कर चुके हैं अमानतुल्लाह खान
उधर, आप ने एकबार फिर अमानतुल्लाह खान पर भरोसा जताया है जो कि ओखला से निवर्तमान विधायक हैं. अमानतुल्लाह खान यहां से दो बार विधायक बने हैं. 2020 में उन्होंने 70 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. 2015 में भी 60 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज किया था.
ये भी पढ़े- पैसे बांटने के आरोप के बाद अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'प्रवेश वर्मा को अब BJP...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























