Netta D'Souza Spits: सुरक्षा कर्मियों पर थूकते हुए महिला कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो वायरल, अब खुद बताया क्यों थूका
Netta D'Souza Spit: महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा का सुरक्षा कर्मियों पर थूकते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले पर नेटा डिसूजा ने सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने किस वजह से थूका.

नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को सत्याग्रह का नाम दिया है, इस प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Netta D'Souza) को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह सुरक्षाकर्मयिों पर थूकते हुए नजर आ रही हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और विपक्षी नेताओं ने नेटा डिसूजा पर जमकर हमला बोला है.
इस वजह से सुरक्षाकर्मियों पर थूका
जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Netta D'Souza) ने खुद इस मामले पर सफाई दी है. नेटा डिसूजा ने बताया कि वह थूक नहीं रहीं थीं, जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया तो धक्का-मुक्की के दौरान उनके मुंह में कुछ गंदगी चली गई थी जिसे बाहर निकाल रही थीं. इसके अलावा नेटा डिसूजा ने ट्वीट करके सफाई देते हुए लिखा- मीडिया में मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा (दुष्प्रचार) चलाया जा रहा है. पुलिस की धक्का-मुक्की के दौरान कुछ धूल और गंदगी मेरे मुंह में चली गई थी. मैंने उसे मुंह से बाहर निकाला था. सुरक्षा कर्मियों का अनदार करने का मेरा कोई इरादा नहीं है, सत्यमेव जयते.
नेटा डिसूजा के इस वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा शर्मनाक और घृणित. असम में पुलिस की पिटाई के बाद हैदराबाद में कॉलर पकड़ा. अब महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने पुलिस और महिला सुरक्षा कर्मियों पर केवल इसलिए थूक दिया क्योंकि राहुल से ईडी भ्रष्टाचार के लिए पूछताछ कर रही है, क्या सोनिया, प्रियंका और राहुल उन पर कार्रवाई करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते समयभारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बाधित/हमला किया और उन पर थूका, जिसके लिए कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















