कूड़ा उठाने पर टैक्स को लेकर बवाल! कांग्रेस ने बताया 'जनता पर बोझ', बीजेपी ने AAP पर बोला हमला
Delhi Garbage Tax: कूड़ा उठाने के चार्ज पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इसे जनता पर अतिरिक्त बोझ बताया तो वहीं और BJP प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP पर तीखा हमला बोला.

Delhi Politics over Garbage Tax: दिल्ली में कूड़ा उठाने पर टैक्स को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और BJP में नगर निगम (MCD) के नए यूजर चार्ज को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. एक तरफ दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devender Yadav) ने इसे दिल्ली वालों पर जबरन डाला गया आर्थिक बोझ बताया है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने AAP सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए इसे जनता के साथ धोखा कहा है.
यूजर चार्ज दिल्ली वालों पर अतिरिक्त बोझ- देवेंद्र यादव
कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली नगर निगम के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पहले से ही दिल्लीवासी प्रॉपर्टी टैक्स चुका रहे हैं, और अब कूड़ा उठाने के नाम पर एक और टैक्स थोपना पूरी तरह से गलत और अन्यायपूर्ण है.
क्या है ये यूजर चार्ज?
देवेंद्र यादव ने बताया कि MCD ने नया नियम बनाया है, जिसके तहत रिहायशी इलाकों में रहने वालों को हर महीने 50 से 200 रुपये कूड़ा प्रबंधन के लिए देने होंगे. अगर आपका मकान 50 वर्ग मीटर तक का है तो 50 रुपये, 50-200 वर्ग मीटर का है तो 100 रुपये और 200 वर्ग मीटर से बड़ा है तो 200 रुपये महीने देने पड़ेंगे. यानी साल में कम से कम 600 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 2400 रुपये का अतिरिक्त खर्चा. स्ट्रीट वेंडर्स से भी 100 रुपये हर महीने लिए जाएंगे. यादव ने कहा कि पहले ये चार्ज सिर्फ दुकानों और कमर्शियल जगहों से लिया जाता था, लेकिन अब इसे घरों पर भी थोप दिया गया है.
उन्होंने सवाल उठाया, “जब 80% घरों से अभी तक ढंग से कूड़ा उठाया नहीं जाता, तो फिर किस बात का चार्ज?” साथ ही उन्होंने इसे बीजेपी और AAP की मिलीभगत का नतीजा बताया. देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि कांग्रेस इस यूजर चार्ज का पुरजोर विरोध करती है. उनका कहना है कि प्रॉपर्टी टैक्स के साथ कूड़ा चार्ज जोड़ना गलत है और इसे फौरन वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने दिल्ली वालों से अपील की कि वो इस नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाएं.
फैसला वापस लो- कांग्रेस
देवेंद्र यादव ने एलान किया कि कांग्रेस इस फैसले का पुरजोर विरोध करेगी और इसे वापस लेने की मांग करेगी. उन्होंने जनता से भी इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर महेश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर AAP की मेयर सच में इस चार्ज के खिलाफ हैं, तो उन्होंने निगम की बैठक क्यों नहीं बुलाई? निगमायुक्त को चार्ज रोकने का आदेश क्यों नहीं दिया?
प्रवीण शंकर कपूर ने मेयर पर साधा निशाना
कपूर ने बताया कि 2021 में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ने ऐसा ही चार्ज लगाने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त बीजेपी के मेयर ने इसे तुरंत रोक दिया था. लेकिन अब AAP के मेयर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं, कोई एक्शन नहीं ले रहे. कपूर ने कहा, "मेयर साहब को जवाब देना चाहिए कि वो इस चार्ज को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे. सिर्फ बोलने से क्या होगा?"
75% लोग प्राइवेट सफाई पर निर्भर, फिर भी नया टैक्स क्यों? – कपूर
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर लोग पहले से ही प्राइवेट सफाईकर्मियों से 50-100 रुपये देकर कूड़ा उठवाते हैं. ऐसे में जब नागरिक अपनी सफाई व्यवस्था खुद संभाल रहे हैं, तो MCD का नया चार्ज अनुचित और गैरजरूरी है.
उन्होंने सवाल किया कि हाउसिंग सोसाइटीज, जो खुद अपने कूड़े की व्यवस्था करती हैं, उनसे भी टैक्स क्यों लिया जाएगा?
दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर आरोप
देवेंद्र यादव ने इसे AAP और बीजेपी की मिलीभगत का नतीजा बताया, वहीं प्रवीण शंकर कपूर ने इसे AAP की साजिश करार दिया. यादव ने कहा कि अगर मेयर इस फैसले के खिलाफ हैं, तो इस्तीफा क्यों नहीं देते? उन्होंने याद दिलाया कि 2018 में जब ये चार्ज केवल कमर्शियल इलाकों पर लागू हुआ था, तब बीजेपी की सरकार थी. अब AAP इसे आम नागरिकों पर थोप रही है, और बीजेपी चुप्पी साधे हुए है.
वहीं कपूर ने कहा कि AAP की सरकार ने जानबूझकर बिना किसी संवाद और तैयारी के जनता पर बोझ डाला है. MCD को पहले आरडब्ल्यूए, व्यापारियों और हाउसिंग सोसाइटीज से सलाह लेनी चाहिए थी.
अब दिल्ली की नजरें MCD और मेयर पर
जहां एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी दोनों यूजर चार्ज को लेकर AAP सरकार पर हमला बोल रहे हैं, वहीं मेयर की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्या मेयर इस फैसले को रोकेंगी, या फिर दिल्ली वालों को एक नया बोझ झेलना पड़ेगा – यह आने वाले दिनों में साफ होगा.
क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली नगर निगम ने हाल ही में फैसला लिया है कि घरों, दुकानों और बिजनेस वाली जगहों से कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्ज लिया जाएगा. बीजेपी का कहना है कि बिना तैयारी और लोगों की सहमति के ये फैसला लेना गलत है. अब देखना ये है कि मेयर इस पर क्या जवाब देते हैं और MCD इस चार्ज को लागू करती है या नहीं. फिलहाल बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























