दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF की महिला हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली
IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर 37 वर्षीय महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है. महिला केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हेड कांस्टेबल के पद तैनात थी. पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Delhi Suicide Case: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर सनसनीखेज घटना सामने आई है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला हेड कांस्टेबल ने शौचालय में कथित रूप से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृत हेड कांस्टेबल की पहचान किरण के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बरामद कर सफदरजंग अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है. सीआईएसएफ की महिला अधिकारी ने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मारी थी. फायरिंग की आवाज के बाद सनसनी फैल गई. घटना शुक्रवार की सुबह 8 बजे की है. अभी साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार खुदकुशी का क्या कारण है. पुलिस महिला के परिवार से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है.
एयरपोर्ट पर महिला अधिकारी ने की खुदकुशी
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. महिला अधिकारी की उम्र 37 साल बताई गई है. पुलिस ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर सीआईएसएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे. महिला हेड कांस्टेबल मृत अवस्था में पाई गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया.
सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल पद पर थी तैनात
एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'CAG रिपोर्ट से खुली भ्रष्टाचार की पोल, आतिशी की बयानबाजी राजनीतिक हताशा', वीरेंद्र सचदेवा का निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















