CBSE Term 2 Exams Schedule: 10वीं और 12वीं के लिए CBSE टर्म-2 की परीक्षा का एलान, जानें पूरी डिटेल
CBSE Term 2 Exams Schedule 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षाओं का डेटशीट जारी कर दिया है. दोनों क्लास के सभी विषयों की परीक्षा में ज्यादा गैप मिला है.

CBSE Class 10 and 12 Exam Time Table: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए आज डेटशीट जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं के लिए CBSE टर्म-2 की परीक्षा अप्रैल-मई में होगी. डेटशीट तैयार करते वक्त CBSE ने कोरोना के कारण छात्रों की प्रभावित हुई पढ़ाई को ध्यान में रखा है. इसलिए, दोनों क्लास के सभी विषयों की परीक्षाओं में ज्यादा गैप दिया गया है. 10वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक चलेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड छात्रों को संबंधित स्कूल से लेने की जरूरत होगी.
10वीं के लिए टर्म-2 के प्रमुख विषय
अंग्रेजी भाषा और साहित्य- अप्रैल 27
होम साइंस- मई 2
गणित स्टैंडर्ड और बैसिक- मई 5
साइंस- मई 10
सोशल साइंस- मई 14
हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी- मई 18
कंप्यूटर एप्लीकेशन्स- मई 23
CBSE बोर्ड परीक्षा का कहां मिलेगा सिलेबस?
CBSE टर्म-2 की हर विषय की परीक्षा का समय 120 मिनट निर्धारित किया गया और एमसीक्यू और सब्जेक्टिव दोनों पर आधारित होगा. प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा CBSE टर्म-2 की परीक्षा खत्म होने से छात्रों के संबंधित स्कूलों में होगी. सवाल के सैंपल पेपर और CBSE बोर्ड परीक्षा 2022 का सिलेबस CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. CBSE हर विषय में टर्म-1 की परीक्षा की तरह नंबर देगा. CBSE की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
JNU: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के टीचर्स ने VC को लिखा शिकायत- पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला
Source: IOCL























